Woman Magican Kills An Woman For Treatment In Baghpat / महिला तांत्रिक ने इलाज के बहाने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

Swati
0
उत्तर प्रदेश में बागपत के जौनमाना गांव में रविवार की रात तंत्र-मंत्र को लेकर एक कमरे में बंद कर महिला की चिमटे व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

बाद में शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया लेकिन भनक लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और महिला तांत्रिक, मृतका के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

एसएसआई विजय सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय महिला प्रवेश की शादी मवींकलां निवासी उसके पिता देवराज ने छह माह पूर्व चंदायन गांव के प्रताप से की थी। प्रताप नोएडा में नौकरी करता है और प्रवेश भी उसके साथ वहीं रहती है। प्रवेश के सिर में दर्द रहता था। जौनमाना गांव में रक्षिता नामक महिला तंत्र-मंत्र का काम करती है।

प्रवेश की अस्वस्थता को लेकर उससे संपर्क किया गया था। तांत्रिक महिला ने प्रवेश पर ऊपरी असर होने की बात कहते हुए गांव बुलाया। रविवार की देर शाम प्रवेश अपने पति के साथ जौनमाना आ गई।

रक्षिता ने एक कमरे में जहां धुनी लगी हुई थी, प्रवेश को बुलाया। और कुछ ही क्षणों में रक्षिता ने अपने रिश्तेदार अमित पुत्र ओमपाल जो 56 रेजीमेंट देहरादून में सिपाही पद पर तैनात है और इस समय छुट्टी पर आया था तथा प्रवेश के पति प्रताप के साथ चिमटे व डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए रक्षिता ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाया लेकिन इसी दौरान गांव के लोगों को इसकी भनक लग गई। 

एसएसआई ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से चिमटा और वह डंडा बरामद कर लिया जिससे महिला की पीट-पीटकर हत्या की गई थी।

मृतक महिला के पिता देवराज ने तांत्रिक महिला, पति व फौजी तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।

इस घटना की सूचना पर एसपी शरद सचान, सीओ सीपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की।

गांववासी बताते हैं कि प्रवीण की बेटी रक्षिता हर एक-दो महीने में यहां आती है। वह तंत्र-मंत्र का काम करती है और उसके घर पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। तांत्रिक महिला से भय खाने के कारण गांव के लोग कुछ नहीं बोलते थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)