ट्रक ने तीन छात्रों समेत चार को रौंदा, मचा बवाल / Four People Died In Road Accident In Uttar Pradesh

Swati
0
फफूंद थाना क्षेत्र में पाता रोड पर ट्रक ने श्रमिक व तीन छात्रों को रौंद दिया। मरने वालों में दो चचेरे भाई हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा।

ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख अछल्दा-पाता मार्ग जाम कर दिए। अपर पुलिस अधीक्षक आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

एक साथ चार लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने राह चलते वाहनों में तोड़फोड़ की और पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

तनाव बढ़ता देख मौके पर सीआईएसएफ भी बुला ली गई। करीब तीन घंटे के बवाल के बाद लोग शांत हुए। तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात है।

थाना क्षेत्र के ग्राम सहनगर निवासी शिवकुमार उर्फ शिवनरेश (38 वर्ष) पुत्र श्यामलाल सोमवार दोपहर करीब एक बजे साइकिल से जा रहा था। वह पाता गांव के पास पहुंचा था कि अछल्दा की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना से घबराया चालक ट्रक लेकर भागने लगा और पाता गेट के समीप बाइक से आ रहे वैदिक महाविद्यालय दिबियापुर के छात्र पाता निवासी उपदेश (18) पुत्र बहादुर सिंह, कौशलेंद्र (19) पुत्र रघुराज सिंह व शिवम उर्फ मोहित कुमार (18) पुत्र अरविंद कुमार को भी कुचल दिया।

दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। आसपास के लोग जुट गए और तीनों छात्रों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)