शिमला के शोघी के एक होटल से पकड़े गए सेक्स रैकेट से हत्थे चढ़े आरोपी हर रोज नए खुलासे कर रहे हैं। दरअसल सेक्स का ये कारोबार मोबाइल नेटवर्क के जरिए चल रहा था। रैकेट की सगरना मोबाइल व्हाट्सअप आदि से ये पूरा कारोबार चला रही थी।
यदि किसी को इनकी सर्विस लेनी होती थी तो वे इन्हें कॉल कर संपर्क करते थे। ग्राहक के कहने पर ये लड़कियों की फोटो मोबाइल के जरिए उन तक पहुंचा देती थी। इसमें हर उम्र की लड़की का पूरा ब्यौरा दिया जाता था। हर लड़की का अलग रेट था।
बताया जा रहा है जितनी कम उम्र की लड़की होती, उसकी डिमांड उतनी ज्यादा थी। सेक्स रैकेट की सरगना प्रीति का दलालों को दो टूक जवाब रहता था कि जितना पैसा दोगे उतनी ही खूबसूरत लड़की पेश कर दूंगी।
ग्राहक की जेब को देखकर कमसिन लड़कियों से लेकर अधेड़ उम्र की बार बालाओं के जिस्म का सौदा प्रीति चुटकियों में करवा देती। ग्राहक को संतुष्ट करने के लिए वह प्रोफेशनल तरीके से काम करती। मोबाइल पर लड़कियों के फोटो भेजती फिर जिस फोटो पर ग्राहक क्लिक करता उस पर सौदेबाजी पूरी होने पर बार बाला को भेज दिया जाता।
ग्राहक को घंटे दिन के हिसाब से सर्विस दी जा रही थी। पुलिस के पास इस मामले में कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। इस सेक्स रैकेट से जुड़े गहरे रहस्यों से 32 मोबाइल पर्दा हटाएंगे। ये पुलिस के पास है। सेक्स रैकेट की सरगना प्रीति और दलालों सहित बार बालाओं के मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिए हैं।
यदि किसी को इनकी सर्विस लेनी होती थी तो वे इन्हें कॉल कर संपर्क करते थे। ग्राहक के कहने पर ये लड़कियों की फोटो मोबाइल के जरिए उन तक पहुंचा देती थी। इसमें हर उम्र की लड़की का पूरा ब्यौरा दिया जाता था। हर लड़की का अलग रेट था।
बताया जा रहा है जितनी कम उम्र की लड़की होती, उसकी डिमांड उतनी ज्यादा थी। सेक्स रैकेट की सरगना प्रीति का दलालों को दो टूक जवाब रहता था कि जितना पैसा दोगे उतनी ही खूबसूरत लड़की पेश कर दूंगी।
ग्राहक की जेब को देखकर कमसिन लड़कियों से लेकर अधेड़ उम्र की बार बालाओं के जिस्म का सौदा प्रीति चुटकियों में करवा देती। ग्राहक को संतुष्ट करने के लिए वह प्रोफेशनल तरीके से काम करती। मोबाइल पर लड़कियों के फोटो भेजती फिर जिस फोटो पर ग्राहक क्लिक करता उस पर सौदेबाजी पूरी होने पर बार बाला को भेज दिया जाता।
ग्राहक को घंटे दिन के हिसाब से सर्विस दी जा रही थी। पुलिस के पास इस मामले में कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। इस सेक्स रैकेट से जुड़े गहरे रहस्यों से 32 मोबाइल पर्दा हटाएंगे। ये पुलिस के पास है। सेक्स रैकेट की सरगना प्रीति और दलालों सहित बार बालाओं के मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिए हैं।