Success story of aashish / शोहरत बटोर चुके आशीष अब बड़े परदे पर दिखेंगे

Swati
0
छोटे परदे खासी शोहरत बटोर चुके कलाकार आशीष कौल अब बड़े परदे पर नजर आएंगे। सनम रे के नाम से बन रही फिल्म में किरदार निभाने जा रहे हैं। लॉरेंस स्कूल में पढ़े आशीष शिमला से लौटते समय कुछ देर के लिए धर्मपुर में रुके।

वे सनावर में सातवीं क्लास में आए थे और 1988 में जमा दो क्लास पास आउट की थी। उनकी नानी शीला कौल हिमाचल की राज्यपाल रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह सनम रे में ऋषि कपूर के बेटे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 2016 में वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी।

उन्होंने बताया की डीयू से पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग शुरू की। बतौर कौल अभिनय आसान काम नहीं है। कौल इन दिनो टीवी सीरियल दिल की बातें दिल ही जाने में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कसौटी जिंदगी की, कुसुम, पिया का घर, कहानी घर-घर की, देखो मगर प्यार से, देश में निकला होगा चांद, कैसा ये प्यार है, विरासत, राखी, कहानी सात फेरों की, पहचान, कुबूल है में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

इसके अलावा सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, शपथ, अर्जुन, परवरिश, गुरबानी, बनी इश्क दा कलमा, आमना-सामना सहित दूसरे सीरियल में काम कर चुके हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)