Raman Singh Tribute To Bhagat Singh Instead Of Chandrasekhar Ajad /सीएम ने आजाद की जगह भगत को दी श्रद्धाजंलि!

Swati
0
झारखंड की शिक्षा मंत्री द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डा. अबुल कलाम को श्रद्धांजलि देने का विवाद थमा भी नहीं था कि अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह उनसे भी दो कदम आगे निकल गए। सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की जा रही है जिसमें वो चन्द्रशेखर आजाद की जगह भगत सिंह को नमन करते दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्विटर पर किए गए पोस्ट में चन्द्रशेखर आजाद की जगह शहीदे आजम भगत सिंह की फोटो लगी थी। हालांकि फेसबुक पर की गई पोस्ट में वो चन्द्रशेखर आजाद को ही नमन करते नजर आए।

जिसमें उन्होंने लिखा है, ''मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर शत्-शत् नमन''। हालांकि सच चाहे जो भी हो सोशल मीडिया पर चन्द्रशेखर आजाद की बजाय उनकी भगत सिंह वाली पोस्ट की चर्चा ज्यादा रही। वहीं इससे पूर्व बुधवार को ही झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव डा. कलाम को श्रद्धाजंलि देती नजर आईं थीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)