RAJ KOT OMC bride reached in exam-after-marriage / दुल्हन की परीक्षा के लिए 3 घंटे पहले करवाए फेरे, पेपर के बाद हुई विदाई

Swati
0
कोटा. राजस्थान के मेहर समाज में जहां पहले बेटियों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता संजीदा नहीं होते थे। वहीं, सोमवार को बेटी की शिक्षा को लेकर समाज ने एक नजीर पेश की है। मेहर समाज विकास समिति की ओर से दशहरा मैदान में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में जेडीबी की नियमित छात्रा संगीता के फेरे तीन घंटे पहले दोपहर एक बजे करवाए गए। दुल्हन विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची।
दरअसल शाम चार बजे यहां 37 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना था। सोमवार को छात्रा का एमए प्रीवियस हिंदी का अंतिम पेपर था। समिति अध्यक्ष सुरेश मेहरा को परिजनों ने जानकारी दी तो उन्होंने तीन घंटे पहले ही सारे बंदोबस्त कराकर फेरे करवा दिए। जेडीबी कॉलेज की प्रो. लीला मोदी ने बताया कि संगीता ने सामाजिक और शैक्षिक पक्षों के बीच सामंजस्य बिठाकर समाज में बेटी की शिक्षा का संदेश दिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)