Petrol Prices Deduct 31 Paise And Diesel 71 Paise Effective Midnight /एक बार फिर पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

Swati
0
पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल के दाम में 31 पैसे/लीटर की कटौती की गई है वहीं डीजल के दाम में कटौती 71 पैसे/ लीटर की है।

घटी हुई कीमतें मंगलवार आधी रात के बाद से ही लागू हो गई।

हाल ही में 16 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव किया गया था। उस समय पेट्रोल की कीमत में 64 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं डीजल के दाम में 1 रुपये 35 पैसे कटौती की गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए बदलाव की वजह से ये कदम उठाया गया था।

फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में भले ही कटौती मामूली हो लेकिन इसका फायदा उपभोक्ताओं को जरूर मिलेगा।

हालांकि दिल्ली वालों को ये राहत की खबर ऐसे वक्त में मिली है जब दिल्ली सरकार यहां पेट्रोल के दामों में वैट को बढ़ाने की तैयारी में है। दिल्ली सरकार ने विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर प्रस्ताव रखा है।

अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे। आमतौर पर पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों पर निर्भर करता है। जैसे ही वहां कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं देश में पेट्रोल और डीजल महंगे हो जाते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)