Govt Bans Top Ramen After Maggi / मैगी के बाद बाजार से हटेगा टॉप रेमन नूडल्स

Swati
0
मैगी की वजह से इंस्टेंट नूडल्स के कारोबार पर छाए संकट का असर दूसरे ब्रांड पर भी दिखने लगा है। 

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, एफएसएसएआई के आदेश पर इंडो निसिन ने अपने नूडल्स टॉप रेमन को बाजार से हटाने की घोषणा की है। इंडो निसिन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने बताया कि टॉप रेमन की मान्यता का आवेदन एफएसएसएआई के यहां अटका है। 

उन्होंने इस बारे में प्राधिकरण से बात की थी। प्राधिकरण ने मान्यता मिलने तक उत्पाद को बाजार से हटाने के लिए कहा था। शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में टॉप रेमन का गहन टेस्ट हुआ है। 
एफएसएसएआई से मान्यता प्राप्त दो स्वतंत्र लैब में परीक्षण कराकर प्राधिकरण को रिपोर्ट दी गई थी। 

कई राज्यों के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने भी नूडल्स के नमूनों की जांच की है। शर्मा के अनुसार केवल दो मामलों में टेस्टमेकर में लेड की मात्रा थोड़ी अधिक मिली है। कंपनी ने राज्यों के एफडीए से मिलकर दोबारा जांच कराने की मांग की है। 

इससे पहले नेस्ले अपने मैगी नूडल्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर नॉर इंस्टेंट नूडल्स को सुरक्षा के मुद्दे पर वापस ले चुकी है। 

एफएसएसएआई ने आठ जून को नूडल्स की उत्पाद सुरक्षा जांच पर एडवाइजरी जारी की थी। साथ ही रिटेल चेन बिग बाजार और रिलायंस ने भी अपने सारे रिटेल शॉप्स से इन उत्पादों की बिक्री पर रोक दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)