नगर निगम शिमला अपने 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं से फिलहाल 15 फीसदी की दर से ही सीवरेज सैस वसूलेगा। एमसी के शुक्रवार को हुए सदन में यह फैसला लिया गया। उपभोक्ताओं को राहत देकर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के मुताबिक सैस 50 फीसदी की दर से वसूले जाने के फैसले को वापस लेने और इसे 15 फीसदी ही रहने का मामला एमसी के मेयर और पार्षद सरकार के समक्ष उठाएंगे।
सदन की अध्यक्षता डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पंवर ने की। उन्होंने साफ किया कि जिनसे 50 फीसदी की दर से सीवरेज सैस लिया है उसे बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा। लेकिन यदि सरकार आग्रह को नामंजूर करती है तो उपभोक्ताओं से 50 फीसदी की दर से ही सैस वसूला जाएगा। बरसात से क्षतिग्रस्त रास्तों, गिरे डंगों और सड़कों का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा।
इन कार्यों को बाद में सदन की बैठक से मंजूरी दिलवा दी जाएगी। पार्षद सुशांत कपरेट, सुरेंद्र चौहान, सत्या कौंडल, दीपक रोहाल, अनूप वैद सहित समस्त मौजद पार्षदों ने कहा कि पिछले साल के बरसात के गिरे डंगों तक का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसलिए बरसात में क्षतिग्रस्त होने वाले रास्तों और डंगों सहित अन्य कार्यों को पार्षदों को अपने स्तर पर करवाए जाने की इजाजत दी जाए।
हाउस टैक्स अदा करने वाले सभी 25 वार्डों के टैक्स बिलों को पांच-पांच वार्डों में एक साथ बांटा जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि टैक्स अदा करने वाले इन मकान मालिकों को तय समय के भीतर टैक्स अदा करने पर दस फीसदी तक छूट का लाभ भी दिया जाएगा।
शहर में करीब 23000 भवन मालिकों को 2014-15 और 15-16 का टैक्स अदा करने के लिए तीस सितंबर तक तिथि बढ़ाई गई है। अब तक करीब आठ हजार भवन मालिकों ने सात करोड़ के करीब ही टैक्स जमा करवाया है।
पानी के कामर्शियल बिल जल्द जारी करें
नगर निगम के सदन में पार्षद सुशांत कपरेट, अनूप वैद, शैलेंद्र चौहान सहित अन्य पार्षदों ने पिछले सात सात माह से हजारों उपभोक्ताओं के पेंडिंग पानी के बिलों को जल्द जारी करने की मांग की गई। इसके साथ टैक्स के बिलों को जल्द जनरेट करने की मांग की गई।
राजधानी में जल्द ही गोल्फ कार्ट चल पड़ेगी। नगर निगम के शुक्रवार हुए सदन में एक हफ्ते के भीतर गोल्फ कार्ट चलाने का फैसला लिया गया। एमसी ने गोल्फ कार्ट चलाने के लिए एक अप्रैल की तिथि तय की थी लेकिन गोल्फ कार्ट नहीं चल पाई।
अब एमसी के दावे के मुताबिक अगले सप्ताह से शहर के प्रतिबंधित मार्गों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएगी। नगर निगम की ओर से प्रतिबंधित सड़कों पर गोल्फ कार्ट का ट्रायल सफल रहा है। गोल्फ कार्ट का ट्रायल जालंधर की स्पीड वेज कंपनी ने किया था।
इसमें कंपनी के प्रतिनिधियों ने शिमला क्लब से छोटा शिमला तक गोल्फ कार्ट में निगम पदाधिकारियों को सैर करवाई। गोल्फ कार्ट से सीटीओ से बालूगंज तक सफल ट्रायल भी रहा है। टेंडर में आठ सीटर गोल्फ कार्ट का चयन किया था लेकिन जब ट्रायल के लिए गोल्फ कार्ट को लाया गया वो छह सीटर थी। इससे सवाल भी उठ रहे हैं कि जब निगम की ओर से आठ सीटर का चयन किया था तो ट्रायल के लिए छह सीटर गोल्फ कार्ट का ट्रायल क्यों किया?
फिर से टैक्सियां चलाने का राग
नगर निगम अपनी सड़कों पर टैक्सियां भी चलाएगा। हालांकि कई बार इस मुद्दे को नगर निगम में उठाया जा चुका है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार को सदन में कहा कि बंधित सड़कों को छोड़कर नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर टैक्सियां चलाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जानकारियां एकत्रित करने के निर्देश दिए गए।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर बाद में होगा सदन
केंद्र सरकार की सौ सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के तहत राजधानी शिमला को लाने के लिए नगर निगम अलग से विशेष हाउस बुलाएगा। इसमें पार्षदों से प्रोजेक्ट को आवश्यक तथ्यों और ब्योरा जुटाने आदि को लेकर सुझाव लिए जाएंगे।
दोबारा से तय होंगी ढुलाई दरें
सदन में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की ढुलाई दरों को लेकर लाए प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसमें संशोधन कर शहर के कई मुख्य क्षेत्रों की दरें तय करने का निर्णय लिया गया। पार्षदों ने तय की गई दरों पर कहा कि इसमें बहुत से क्षेत्रों से भार ढोने के श्रमिकों के रेट शामिल नहीं हो सके हैं।
संजौली में कब बनेगी पार्किंग : सत्या
संजौली चौक वार्ड की पार्षद सत्या कौंडल ने सात सालों से लटके संजौली चौक के पास पार्किंग निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि यह कार्य किस वजह से अटका पड़ा है। इस पर जमीन पर ट्रांसफार्मर होने का तर्क अधिकारी की तरफ से दिया गया लेकिन सत्या ने कहा कि यह गलत है।
दस चालक रखने को मिली मंजूरी
नगर निगम सदन से सैहब सौसायटी के तहत चल रही गाड़ियों के लिए दस चालकों के पदों को भरने को मंजूरी मिल गई है। सैहब सोसायटी में दस के करीब पद खाली चल रहे है।
सदन की अध्यक्षता डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पंवर ने की। उन्होंने साफ किया कि जिनसे 50 फीसदी की दर से सीवरेज सैस लिया है उसे बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा। लेकिन यदि सरकार आग्रह को नामंजूर करती है तो उपभोक्ताओं से 50 फीसदी की दर से ही सैस वसूला जाएगा। बरसात से क्षतिग्रस्त रास्तों, गिरे डंगों और सड़कों का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा।
इन कार्यों को बाद में सदन की बैठक से मंजूरी दिलवा दी जाएगी। पार्षद सुशांत कपरेट, सुरेंद्र चौहान, सत्या कौंडल, दीपक रोहाल, अनूप वैद सहित समस्त मौजद पार्षदों ने कहा कि पिछले साल के बरसात के गिरे डंगों तक का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसलिए बरसात में क्षतिग्रस्त होने वाले रास्तों और डंगों सहित अन्य कार्यों को पार्षदों को अपने स्तर पर करवाए जाने की इजाजत दी जाए।
हाउस टैक्स अदा करने वाले सभी 25 वार्डों के टैक्स बिलों को पांच-पांच वार्डों में एक साथ बांटा जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि टैक्स अदा करने वाले इन मकान मालिकों को तय समय के भीतर टैक्स अदा करने पर दस फीसदी तक छूट का लाभ भी दिया जाएगा।
शहर में करीब 23000 भवन मालिकों को 2014-15 और 15-16 का टैक्स अदा करने के लिए तीस सितंबर तक तिथि बढ़ाई गई है। अब तक करीब आठ हजार भवन मालिकों ने सात करोड़ के करीब ही टैक्स जमा करवाया है।
पानी के कामर्शियल बिल जल्द जारी करें
नगर निगम के सदन में पार्षद सुशांत कपरेट, अनूप वैद, शैलेंद्र चौहान सहित अन्य पार्षदों ने पिछले सात सात माह से हजारों उपभोक्ताओं के पेंडिंग पानी के बिलों को जल्द जारी करने की मांग की गई। इसके साथ टैक्स के बिलों को जल्द जनरेट करने की मांग की गई।
राजधानी में जल्द ही गोल्फ कार्ट चल पड़ेगी। नगर निगम के शुक्रवार हुए सदन में एक हफ्ते के भीतर गोल्फ कार्ट चलाने का फैसला लिया गया। एमसी ने गोल्फ कार्ट चलाने के लिए एक अप्रैल की तिथि तय की थी लेकिन गोल्फ कार्ट नहीं चल पाई।
अब एमसी के दावे के मुताबिक अगले सप्ताह से शहर के प्रतिबंधित मार्गों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएगी। नगर निगम की ओर से प्रतिबंधित सड़कों पर गोल्फ कार्ट का ट्रायल सफल रहा है। गोल्फ कार्ट का ट्रायल जालंधर की स्पीड वेज कंपनी ने किया था।
इसमें कंपनी के प्रतिनिधियों ने शिमला क्लब से छोटा शिमला तक गोल्फ कार्ट में निगम पदाधिकारियों को सैर करवाई। गोल्फ कार्ट से सीटीओ से बालूगंज तक सफल ट्रायल भी रहा है। टेंडर में आठ सीटर गोल्फ कार्ट का चयन किया था लेकिन जब ट्रायल के लिए गोल्फ कार्ट को लाया गया वो छह सीटर थी। इससे सवाल भी उठ रहे हैं कि जब निगम की ओर से आठ सीटर का चयन किया था तो ट्रायल के लिए छह सीटर गोल्फ कार्ट का ट्रायल क्यों किया?
फिर से टैक्सियां चलाने का राग
नगर निगम अपनी सड़कों पर टैक्सियां भी चलाएगा। हालांकि कई बार इस मुद्दे को नगर निगम में उठाया जा चुका है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार को सदन में कहा कि बंधित सड़कों को छोड़कर नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर टैक्सियां चलाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जानकारियां एकत्रित करने के निर्देश दिए गए।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर बाद में होगा सदन
केंद्र सरकार की सौ सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के तहत राजधानी शिमला को लाने के लिए नगर निगम अलग से विशेष हाउस बुलाएगा। इसमें पार्षदों से प्रोजेक्ट को आवश्यक तथ्यों और ब्योरा जुटाने आदि को लेकर सुझाव लिए जाएंगे।
दोबारा से तय होंगी ढुलाई दरें
सदन में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की ढुलाई दरों को लेकर लाए प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसमें संशोधन कर शहर के कई मुख्य क्षेत्रों की दरें तय करने का निर्णय लिया गया। पार्षदों ने तय की गई दरों पर कहा कि इसमें बहुत से क्षेत्रों से भार ढोने के श्रमिकों के रेट शामिल नहीं हो सके हैं।
संजौली में कब बनेगी पार्किंग : सत्या
संजौली चौक वार्ड की पार्षद सत्या कौंडल ने सात सालों से लटके संजौली चौक के पास पार्किंग निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि यह कार्य किस वजह से अटका पड़ा है। इस पर जमीन पर ट्रांसफार्मर होने का तर्क अधिकारी की तरफ से दिया गया लेकिन सत्या ने कहा कि यह गलत है।
दस चालक रखने को मिली मंजूरी
नगर निगम सदन से सैहब सौसायटी के तहत चल रही गाड़ियों के लिए दस चालकों के पदों को भरने को मंजूरी मिल गई है। सैहब सोसायटी में दस के करीब पद खाली चल रहे है।