Bus truck accident at mandi / बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 14 लोग जख्मी

Swati
0
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कांगू के समीप शुक्रवार को परिवहन निगम की बस की मोड़ काटते समय सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में भरती करवाया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत बस चालक को छोड़कर अन्य सभी की डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की शिमला से मनाली जा रही बस (एचपी 31ए 4603) जब सुबह करीब 11 बजे कांगू के निकट पहुंची को उसकी सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई।

इस हादसे में बस में सवार चालक भौर निवासी कर्म सिंह, जोगिंद्रनगर निवासी देवी चंद, जंजैहली निवासी शांती देवी, नरोतम राम, रत्ती निवासी हेमराज, सुनील कुमार, कपूर सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रगति सिंह, खूब राम, कर्मी देवी, सुषमा देवी, देवी सिंह और मन्नू घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय लोग और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। नागरिक अस्पताल के प्रभारी डॉ. जेसी शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल सभी घायलों को उपचार के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बस चालक अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है।

इधर, हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम राजीव कुमार ने हादसे की सूचना मिलने पर मौका का दौरा किया तथा राहत कार्यों का जायजा लिया। वहीं तहसीलदार वेद प्रकाश ने अस्पताल का दौरा कर घायलों का कुशलक्षेम जाना। थाना प्रभारी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)