Hookah bar and raves used the supply of heroin addicts / हुक्का बार और रेव पार्टियों के लिए सप्लाई करते थे हेरोइन का नशा

Swati
0
गौतमबुद्धनगर पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस ने गौर सिटी चौराहे के पास से सवा करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से करीब एक किलो दो सौ ग्राम हेरोइन (नशे के लिए उपयोग होती है) बरामद की है। तस्कर इन्हें हुक्का बार या रेव पार्टियों में सप्लाई करते थे।

थाना प्रभारी बिसरख अश्वनी कुमार ने बताया कि गिरोह नेपाल से हेरोइन की तस्करी कर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करता है।

इस बार गिरोह बड़ा जखीरा लाकर सप्लाई करने की जुगत में था। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह फरुख्खाबाद निवासी सत्यवीर, मदन सिंह, इंद्रपाल और महिपाल तीनों मैनपुरी निवासी को एक किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नेपाल से हेरोइन लेकर दिल्ली में रेव पार्टियों और हुक्का बार में सप्लाई करते थे।� बताया जा रहा है कि हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ के आसपास है।

पुलिस ने चारों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गिरोह के तार कहां-कहां पर जुड़े हैं। इनका पता लगाने में जुटी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)