शाहिद कपूर की शादी सात जुलाई को होने वाली है। शाहिद की शादी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है। यहां तक कि अभी तक ये भी नहीं पता चल पाया है कि शाहिद की शादी में मेहमान कितने आने वाले हैं।
लेकिन शाहिद शादी में क्या पहनने वाले हैं इसका पता जरुर चल गया है। शाहिद कपूर के शादी में पहनने के लिए दस खास ड्रैस तैयार की गई हैं। इसमें कुछ पश्चिमी परिधान है तो कुछ खालिस भारतीय हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ये जानकारी मुंबई के डिजाइनर कुनाल रावल ने दी है। कुनाल ने ही शादी के लिए शाहिद कपूर के कपड़े डिजाइन किए हैं। कुनाल शाहिद के काफी अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं।
डिजाइनर कुनाल के मुताबिक, शाहिद के लिए सूट, कुर्ता, अचकन और बंदगले की ड्रैस बनाई गई है। उनके अनुसार शादी के दौरान शाहिद बंद गले की ड्रैस में दिख सकते हैं। हालांकि कुणाल का कहना है कि पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है कि शाहिद क्या पहनने वाले हैं।
कुणाल ने बताया कि शाहिद और उनकी दुल्हन मीरा राजपूत शादी के दौरान एक-दूसरे से मैच करती हुई ड्रैस पहनेंगे। मीरा राजपूत की ड्रैस कोलकाता की डिजाइनर अनामिका खन्ना कर रही हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी गुडगांव के एक हॉटल में सात जुलाई को होगी।
लेकिन शाहिद शादी में क्या पहनने वाले हैं इसका पता जरुर चल गया है। शाहिद कपूर के शादी में पहनने के लिए दस खास ड्रैस तैयार की गई हैं। इसमें कुछ पश्चिमी परिधान है तो कुछ खालिस भारतीय हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ये जानकारी मुंबई के डिजाइनर कुनाल रावल ने दी है। कुनाल ने ही शादी के लिए शाहिद कपूर के कपड़े डिजाइन किए हैं। कुनाल शाहिद के काफी अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं।
डिजाइनर कुनाल के मुताबिक, शाहिद के लिए सूट, कुर्ता, अचकन और बंदगले की ड्रैस बनाई गई है। उनके अनुसार शादी के दौरान शाहिद बंद गले की ड्रैस में दिख सकते हैं। हालांकि कुणाल का कहना है कि पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है कि शाहिद क्या पहनने वाले हैं।
कुणाल ने बताया कि शाहिद और उनकी दुल्हन मीरा राजपूत शादी के दौरान एक-दूसरे से मैच करती हुई ड्रैस पहनेंगे। मीरा राजपूत की ड्रैस कोलकाता की डिजाइनर अनामिका खन्ना कर रही हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी गुडगांव के एक हॉटल में सात जुलाई को होगी।