50 Percent Refund Of Tatkal Ticket / तत्काल की टिकट कैंसिल कराने पर 50% रिफंड

Swati
0
आज से रेलवे की एक नई सौगात आ रही है। इसके तहत आपको अपने तत्काल के टिकट को कैंसिल करने पर भी पैसे वापस मिल पाएंगे। आपको बता दें कि अभी तक तत्काल की टिकट को कैंसिल करने पर एक भी पैसा वापस नहीं मिलता था।

रेलवे के नियमों में हुआ ये बदलाव आज से लागू होगा। दिल्ली के बड़ौदा हाउस मुख्यालय की तरफ से नियमों में इस बदलाव के लिए सभी मंडल प्रबंधकों को पहले ही सर्कुलर जारी कर दिया है।

हालांकि, तत्काल टिकट कैंसल करने पर सिर्फ टिकट का 50 फीसदी ही रिफंड मिलेगा। इस 50 फीसदी का रिटर्न पाने के लिए भी रेलवे ने कुछ नियम निर्धारित किए हुए हैं, जिन्हें पूरा करना होगा।

नियमों के अनुसार रिफंड पाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन आने से तीन घंटे पहले टिकट कैंसिल करवानी होगी, वरना रिफंड का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही, टिकट कैंसिल कराते समय बुकिंग के वक्त दिया गया आईडी प्रूफ भी दिखाना अनिवार्य होगा।

दरअसल, अभी तक रिफंड न मिलने की वजह से यात्रियों को बहुत ही परेशानी होती थी। यदि कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम के कारण तत्काल का टिकट कैंसिल करता था, तो उसे रिफंड में एक भी रुपया वापस नहीं मिलता था।

रेलवे की इस नई सुविधा से देश भर के लोगों को फायदा होगा और वे तत्काल की टिकट भी कैंसिल करवा सकेंगे। हालांकि, नए नियमों के बावजूद उन्हें अपने आधे पैसे वापस नहीं मिलेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)