Google Separates YouTube And Google Plus / गूगल का बड़ा फैसला, फेसबुक के सामने नहीं टिक पाया गूगल प्लस

Swati
0
दुनिया की प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल का इंटरनेट सर्च में कोई तोड़ नहीं है, लेकिन गूगल अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट के मामले में लगातार ‌शिकस्त खा रही है। गूगल ने चार साल पहले इस उम्मीद के साथ अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट google+ लॉन्च की थी कि यह सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक कड़ी टक्कर देगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।

ऑर्कुट और अब गूगल प्लस नाकाम होने के कारण कंपनी ने इसको अलविदा कहने की योजना बना ली है। इससे एक बात स्पष्ट तौर पर कही जा सकती है कि एक बार फिर गूगल अपने प्रतिद्वंद्वी फेसबुक और ट्विटर से जंग हार गया है।

गूगल ने पिछले कुछ महीने से गूगल प्लस के फीचर्स को अलग कर अलग सेवाएं बनाने पर काम शुरू कर दिया है। एक बड़ा फैसले के बाद कंपनी ने गूगल प्लस को तोड़ने का ऐलान कर दिया। गूगल आने वाले दिनों में गूगल प्लस को दो पूरी तरह अलग प्रोडक्ट स्ट्रीम्स और फोटो में बदल देगी। अगले कुछ महीनों में इसे नए सिरे से दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा, जिसमें से एक वेब स्ट्रीमिंग के लिए और दूसरा फोटो के लिए होगा।

गूगल ने कहा है कि आने वाले महीनों में आपको यूट्यूब चैनल, लोगों से संवाद करने और अन्य चीजों के लिए केवल एक ही गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। 

गूगल के फोटोज एंड शेयरिंग के वाइस प्रेसीडेंट ब्रेडली होरोवित्ज ने कंपनी के ब्लॉग पर लिखा, ‘लोगों का कहना है कि सभी गूगल सेवाओं के लिए एक अकाउंट होना से आसानी होगी।’ गूगल ने यह भी घोषणा की है कि वह गूगल प्लस कलेक्शन नाम से सोशल नेटवर्किग में नए फीचर्स शामिल करेगी। 

गूगल की कुछ अन्य सर्विसेज के लिए लोगों को जबरन गूगल प्लस से जुड़ने के लिए मजबूर करने की कोशिश ने यूजर्स को भड़काने का काम किया।

अब तक गूगल यूजर्स को यूट्यूब वीडियो पर कमेंट के लिए गूगल प्लस प्रोफाइल का होना जरूरी रहा है, लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

गूगल ने दावा किया था कि 2013 के अंत में उसके पास 30 करोड़ सक्रिय यूजर्स थे, जबकि डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी स्टोन टेंपल कंसल्टिंग ने बताया है कि इस साल अप्रैल में यह संख्या सिर्फ 11.1 करोड़ रह गई थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)