दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सोमवार को बड़ी बहन वीनस को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में रूस की मारिया शारापोवा, पोलैंड की रादवांस्का, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी अंतिम आठ खिलाड़ियों में पहुंच गईं। जबकि छठी रैंकिंग की चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की चुनौती टूट गई।
अमेरिका की वीनस और सेरेना विलियम्स बहनें छह साल बाद आमने-सामने थीं। इससे पहले दोनों इस प्रतिष्ठित ग्रासकोर्ट प्रतियोगिता में 2009 के विंबलडन फाइनल में भिड़ी थी। वहां भी सेरेना जीतने में सफल रही थी। इस जीत के साथ दोनों बहनों की आपसी भिड़ंत में सेरेना का रिकॉर्ड 15-11 हो गया है।
अगर ग्रैंड स्लैम मैचों में आपसी टक्कर की बात की जाए तो भी सेरेना 8-5 से आगे हैं। ब्रेकप्वाइंट लेकर अच्छी शुरुआत करने वाली सेरेना ने पहला सेट आसानी से जीत लिया। वीनस रिदम में नहीं दिखी उन्होंने पहले सेट में दो डबल फाल्ट भी किए। जबकि सेरेना छह ऐस लगाने में सफल रहीं। दूसरे सेट में वीनस 3-2 की बढ़त के साथ वापसी करती नजर आ रही थीं लेकिन सेरेना ने लय कायम रखते हुए कोई मौका प्रदान नहीं किया।
अब तक 26 बार आपस में भिड़ी हैं विलियम्स बहनें, जिसमें सेरेना 15 बार जीतने में सफल रहीं। जबकि 8 मुकाबले जीते हैं सेरेना ने बहन वीनस से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में वहीं वीनस पांच मुकाबले जीतने में सफल रही हैं।
अमेरिका की वीनस और सेरेना विलियम्स बहनें छह साल बाद आमने-सामने थीं। इससे पहले दोनों इस प्रतिष्ठित ग्रासकोर्ट प्रतियोगिता में 2009 के विंबलडन फाइनल में भिड़ी थी। वहां भी सेरेना जीतने में सफल रही थी। इस जीत के साथ दोनों बहनों की आपसी भिड़ंत में सेरेना का रिकॉर्ड 15-11 हो गया है।
अगर ग्रैंड स्लैम मैचों में आपसी टक्कर की बात की जाए तो भी सेरेना 8-5 से आगे हैं। ब्रेकप्वाइंट लेकर अच्छी शुरुआत करने वाली सेरेना ने पहला सेट आसानी से जीत लिया। वीनस रिदम में नहीं दिखी उन्होंने पहले सेट में दो डबल फाल्ट भी किए। जबकि सेरेना छह ऐस लगाने में सफल रहीं। दूसरे सेट में वीनस 3-2 की बढ़त के साथ वापसी करती नजर आ रही थीं लेकिन सेरेना ने लय कायम रखते हुए कोई मौका प्रदान नहीं किया।
अब तक 26 बार आपस में भिड़ी हैं विलियम्स बहनें, जिसमें सेरेना 15 बार जीतने में सफल रहीं। जबकि 8 मुकाबले जीते हैं सेरेना ने बहन वीनस से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में वहीं वीनस पांच मुकाबले जीतने में सफल रही हैं।