Five crore rupess cost heroin found at indo pak border /भारत-पाक सीमा से 5 करोड़ की हेरोइन बरामद

Swati
0
सरहद पर सतलुज दरिया और सरकंडों की आड़ में छिपकर भारत सीमा में हेरोइन के पैकेट फेंकने आए पाकिस्तानी तस्कर बीएसएफ की सतर्कता को देख वहां से भाग गए। 

बीएसएफ अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान वहां से पांच करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई। यह घटना वीरवार रात फिरोजपुर सेक्टर की बीएसएफ पोस्ट कस्सोके के पास घटी।

फिरोजपुर सेक्टर बीएसएफ के डीआईजी आर.के थापा ने बताया कि बीएसएफ की बटालियन 105 के जवान पोस्ट कस्सोके के पास रात के समय गश्त कर रहे थे। 

जवानों ने पाकिस्तान की तरफ दरिया वाले इलाके में लगे सरकंडों में तस्करों की हरकत महशूस की। जैसे ही पाकिस्तानी तस्कर ने हेरोइन का एक पैकेट फेंसिंग के इस पार भारतीय सीमा में फेंका तो जवानों ने चेतावनी दी। तस्करों ने बीएसएफ की सतर्कता को भांप वहां से भागने में कामयाब हो गए। 

डीआईजी थापा ने बताया कि सतलुज दरिया का इलाका होने के कारण वहां पर सरकंडे बहुत लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक किलो हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये कीमत है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)