स्कूल स्तर पर खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले खिलाड़ियों का डाटा बैंक तैयार होगा। इसमें खिलाड़ी का नाम, पता, स्कूल का नाम, आधार कार्ड, उसके परिवार के सदस्य, घर की आर्थिक स्थिति, प्रमाण पत्र की प्रति व खेल प्रतियोगिताओं में जीते गए पदकों की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी।
इसके अलावा स्कूल स्तर के बाद यदि खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक हासिल करता है, तो उसकी जानकारी भी वह जिला शिक्षा खेल अधिकारी के पास अपडेट करवा सकेगा।
शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय इसलिए लिया गया है, जिससे कोई भी खिलाड़ी जरूरी प्रमाण पत्रों की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित न रह जाए। डाटा बैंक बनाने की तैयारी जिला शिक्षा खेल अधिकारी की ओर से की जा रही है।
30 जुलाई से आयोजित होने वाली जिला स्कूल प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन योग्यता फॉर्म भरवाया जा रहा है। इसमें सभी खिलाड़ियों का स्कूल के नाम के साथ उनके दस्तावेजों, फोटो, पदकों का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किया गया है।
शिक्षा खेल अधिकारी ने बताया कि डाटा बैंक का लाभ यह होगा कि यदि कोई खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में दस्तावेज ले जाना भूल जाता है, तो ऑनलाइन रिकॉर्ड देखकर उसे प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा।