Acid attack on bhojpuri singer /यूपी में भोजपुरी गायिका पर शोहदों ने तेजाब फेंका

Swati
0
कानपुर के कैंट में जयपुरिया क्रासिंग के पास सोमवार शाम बाइक सवार दो युवकों ने भोजपुरी गायिका नंदनी वर्मा पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के छींटे पड़ने से नंदनी का हाथ और अंगुलियां झुलस गईं। 

उनके शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। कैंट एसओ एआर सिद्दकी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नंदनी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

नंदनी वर्मा ग्वालटोली निवासी कन्हैया लाल वर्मा की बेटी हैं। खुद को भोजपुरी गायिका बताने वाली नंदनी शाम को व्यक्तिगत काम से कैंट गईं थीं। वहां से शाम करीब सात बजे घंटाघर की तरफ रिक्शे से जा रही थीं। 

नंदनी के मुताबिक जयपुरिया क्रासिंग के निकट कैंटोनमेंट बोर्ड चुंगी के सामने बाइक सवार दो युवक उनके रिक्शे से बगल से निकले। पीछे बैठे युवक ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया। ज्यादा तेजाब उनके शरीर पर नहीं पड़ा लेकिन छींटे पड़ने से बायां हाथ और अंगुलियां झुलस गईं।

नंदनी का कहना है कि वह तेजाब डालने वालों को नहीं जानती हैं। घटना के बाद वह पहले फीलखाना थाने गई। एसओ को बताया। एसओ नंदनी के साथ घटनास्थल गए। घटनास्थल कैंट थानाक्षेत्र का होने से नंदनी को कैंट थाने भेज दिया गया। कैंट एसओ ने नंदनी का इलाज कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)