She Is Doing Business Of Envelops And Earn Eleven Milion Pound Every Year / लिफाफे बनाकर 1 अरब से भी ज्‍यादा कमाती हैं ये, घर से ही शुरु किया था बिजनेस

Swati
0
सारा डेविस जब भी ये देखती थी कि लोगों को हैण्ड मेड कार्ड्स के लिए मनचाहे लिफाफे नहीं मिल रहे हैं तो उनके दिमाग में नया आइडिया आया। उसने एक एनवेलेपर बनाया जो किसी भी साइज के लिफाफे और कागज निकाल सकता है।

31 वर्षीय सारा का कहना है कि आसान आइडिया हमेशा बेस्ट होते हैं। सारा का मानना है कि ये एक मिथ है कि कोई व्यवसाय शुरु करने के लिए हजारों पाउण्ड आपकी जेब में होने चाहिए।

सारा ने ये बिजनेस तब शुरु किया था जब वो स्कूल में पढ़ती थी और आज उनका ऑफिस फ्लोरिडा में है जिसमें उनके अण्डर में 60 लोग काम करते हैं। उन्होंने अब तक केवल 3 महीने की छुट्टी ली थी जब उनका बेटा ऑलिवर पैदा हुआ था। फिलहाल वह सालाना 11 मिलियन पाउण्ड कमाती हैं। रुपए में ये रकम 1 अरब से ऊपर है। 

सारा जब यॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी, तभी उन्होंने सोचा था कि वो अपनी मातृभूमि छोड़ कर कही नहीं जाएंगी। तब उन्होंने एक छोटी सी क्राफ्ट कंपनी खोलेने की सोची। उन्होंने अपने बेडरूम से बिजनेस शुरू किया। 

अपनी कंपनी खोलने के बाद उन्होंने ऐसे ग्राहक ढूंढ़ने शुरु किए जिन्हें अपने हाथ से बने हुए कार्ड्स के लिए लिफाफे नहीं मिल पा रहे थे और उसके बाद उनके क्रिएटिव आईडिया ने उन्हें सफल उद्यमी बना दिया। 

सारा का कहना है कि उनका ये सपना था कि उनका अपना एक परिवार हो। उनके बेटे ऑलिवर और पति सिमॉन ने वो सपना पूरा किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)