Blood donation camp / कल ब्लड डोनेट करें, हजारों जिंदगियां बचाएं

Swati
0
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ‘अमर उजाला’ फाउंडेशन की ओर से लगाए जा रहे ब्लड डोनेशन और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। शहर के सैकड़ों नौजवानों और संगठनों ने कैंप में हिस्सा लेने के लिए सहमति जताई है। 

14 जून रविवार को लगने वाला कैंप सेक्टर-22 डी स्थित सनातन धर्म मंदिर में लगेगा। कैंप का समय सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक है। कैंप का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जो समय पर ब्लड नहीं मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। 14 जून को आपके पास ऐसे लोगों की मदद करने का अच्छा मौका है। गर्मियों में आमतौर पर खून की कमी पड़ जाती है।

आप बन सकते हैं मददगार
थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों में रक्त नहीं बनता है। उनका जीवन आप जैसे डोनर की तरफ से दिए गए रक्त पर निर्भर है। हीमोफीलिया पीड़ित मरीजों को काफी ज्यादा ब्लीडिंग होती है। इसलिए ये मरीज भी डोनर्स पर निर्भर रहते हैं। 

ब्लड कैंसर मरीजों को प्लेटलेट्स और रेड सेल की काफी जरूरत पड़ती है। ये भी रक्तदाताओं पर निर्भर रहते हैं। विभिन्न प्रकार की सर्जरी, डिलीवरी, एक्सीडेंट और नेशनल डिजास्टर के दौरान ब्लड की जरूरत पड़ती है।

फ्री हेल्थ चेकअप व दवाइयां भी
सेक्टर-22 के सनातन धर्म मंदिर में ब्लड डोनेशन कैंप के अलावा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप भी लगेगा। इसमें पीजीआई, पीयू और जीएमएसएच-16 से डॉक्टर आएंगे। इसमें खास तौर पर पीजीआई एडवांस आई सेंटर और पीयू डेंटल टीम के डॉक्टर शामिल होंगे। कैंप में डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल ब्रज भूषण शर्मा योग के टिप्स देंगे। समाजसेवी चौधरी हेमराज सिंह तागरा व रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रिंस बुंदेला कैंप में काफी सहयोग करेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)