Simar gill will debute from jimmy shergil movie shareek / पहली फिल्म में ही डबल धमाका करने को तैयार ये अभिनेता

Swati
0
अपनी पहली फिल्म में ही दिग्गज कलाकारों के साथ डबल धमाका करने जा रहे हैं ये पंजाबी अभिनेता। 

ये कलाकार कोई ओर नहीं बल्कि पंजाबी एक्टर सिमर गिल हैं। सिमर नवनीत सिंह की मूवी 'शरीक' से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मूवी में जिम्मी शेरगिल, माही गिल, मुकुल देव अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।


इस मूवी में� सिमर गिल 'अगम' व 'एकम' नामक जुड़वां भाईयों का किरदार निभा रहे हैं और जिम्मी शेरगिल के भतीजे बने हैं। 


ओहरी प्रोडक्शन तथा आरएस गिल प्रोडक्शन बैनर तले बन रही इस मूवी का म्यूजिक संगीतकार जयदेव कुमार ने दिया है, जबकि गीत सिप्पी गिल व मिक्की सिंह के हैं। 


जिम्मी शेरगिल, माही गिल, मुकुल देव जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ फिल्म में अभिनय करने के तजुर्बे के बारे में सिमर गिल बताते हैं कि उनकी खुशनसीबी है कि पहली फिल्म में ही इतने दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। जिम्मी शेरगिल के साथ काम करने का अनुभव काफी यादगार रहा। वह जितने उम्दा अभिनेता है, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं।


सिमर कहते हैं कि वह स्कूल, कॉलेज टाइम से ही एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमाने का सपना देखा करते थे। स्कूल, कॉलेज के प्रोग्रामों में भी उत्साह से हिस्सा लेते थे। अपने सपने को पूरा करने क लिए जालंधर में थियेटर किया। अब फिल्म 'शरीक' से फिल्म जगत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। सिमर की इच्छा कोई एक्शन मूवी करने की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)