Yashoda Trailer: समांथा की फिल्म 'यशोदा' का ट्रेलर इतने बजे आएगा सामने, हिंदी समेत 5 भाषाओं में होगी रिलीज
October 27, 2022
0
Samantha Movie Yashoda Trailer: समांथा प्रभु अभिनीत फिल्म 'यशोदा' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर पांच भाषाओं में सामने आएगा। हिंदी ट्रेलर को वरुण धवन शेयर करने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म में समांथा के अलावा अन्य कई बेतहरीन कलाकार भी अपने अभिनय का जादू दिखाने वाले हैं।