विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा में सर्वश्रेष्ठ इंफोटेनमेंट सर्विस
नमस्कार! चीन में इस समय कम्युनिस्ट पार्टी का 20वां अधिवेशन चल रहा है। भारत और दुनिया के लिए इसका मतलब इतना है कि शी जिनपिंग फिर से राष्ट्रपति पद संभालेंगे। माना जा रहा है कि इस बार वह आजीवन शीर्ष पद पर बने रहने का लाइसेंस हासिल कर सकते हैं। शी के वक़्त में चीनी आक्रामकता कुछ ज़्यादा ही बढ़ी है और इसे सबसे करीब से देखा है हिंदुस्तान ने। अब तो नए सीन में रूस भी चीन के करीब दिख रहा है।
लेकिन, ऐसा एक वक़्त भी था, जब भारतीय सीमा का उल्लंघन करने पर रूस ने चीन को आड़े हाथों लिया था। तब जमाना था सोवियत संघ का और चीन आज जितना ताकतवर नहीं था। बीजिंग में बैठकर सोवियत नेताओं ने चीनियों से कहा था कि आप घमंडी हैं। 1959 की उस बैठक में क्या हुआ और चीन ने 20 अक्टूबर 1962 को ही क्यों किया हमला? सुनें या पढ़ें हमारी आज की ख़ास पेशकश, 'भारत के लिए जब रूस ने माओ को लताड़ा'।
इसके साथ आज और क्या ख़ास है, 'नवभारत गोल्ड' पर, आप इसे नीचे न्यूज़लेटर में देख सकते हैं। अब जानिए हर दिन कुछ नया और खबरों के पीछे का सच!
मिलिए ऐसे शख्स से, जिसने तीन साल के बच्चों को महज इसलिए फोन नंबर रटवा दिए, कभी खो जाएं तो उसे फिर से मिल सकें। क्यों उसे लगा कि उसकी बगिया के फूलों को कोई उठा ले जाएगा (इस पॉडकास्ट में तथ्यों का नाटकीय रूपांतरण किया गया है। इसका मक़सद किसी व्यक्ति, समूह और विचारधारा को ठेस पहुंचाना नहीं है)
इंजीनियरिंग की तैयारी कभी 12वीं के साथ शुरू होती थी, लेकिन अब 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स भी कोचिंग में एडमिशन ले लेते हैं। कई स्टूडेंट्स का जोर बोर्ड से ज़्यादा होता है एंट्रेंस एग्जाम पर। क्या यह सही है? क्या इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग जॉइन करनी ही चाहिए? कब से शुरू होनी चाहिए तैयारी? बता रहे हैं करियर काउंसलर मोहन तिवारी
लॉग इन करें और पाएं 15 दिन का अनलिमिटेड इस्तेमाल और आकर्षक टाइम्स रिवॉर्ड पॉइंट्स!
ढेरों स्पेशल पॉडकास्ट सीरीज आपकी अपनी भाषा हिंदी में
बिना विज्ञापन के सुनें कभी भी कहीं भी, आप ऑडियो डाउनलोड भी कर सकते हैं
नवभारत टाइम्स ई-पेपर के सभी एडिशंस का अनलिमिटेड ऐक्सेस बिल्कुल फ्री
गोल्ड मेंबर को मिलेंगे खास फायदे और आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स
हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ें
नवभारत टाइम्स की पेशकश
हिन्दी हैं हम! भारत की दुनिया, दुनिया में भारत
Copyright @ 2021 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service If you want to unsubscribe the service, please click here