अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या की फिल्म 'मोहब्बतें' की रिलीज को पूरे हुए 22 साल
October 27, 2022
0
'मोहब्बतें' 27 अक्टूबर साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी भी अहम रोल में नजर आए थे।