UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग

Swati
0
states
 
thumbnail UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग
Feb 13th 2022, 03:57, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Night Curfew Timing Changed:</strong> उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी को देखते हुए आज से रात्रि क़ालीन कर्फ़्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल यूपी में मिले थे इतने मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कल, पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है. वहीं राज्य में अब भी 15,276 कोरोना के एक्टिव मरीज (Active Case) हैं. राज्य में सबसे कम एक्टिव मरीज कासगंज (Kasganj) में हैं. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हाथरस (Hathras) है जहां केवल 16 एक्टिव मरीज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: औरैया में Mayawati ने सपा-बीजेपी और कांग्रेस को घेरा, बोलीं- तानाशाही से मुक्ति पाने के लिए BSP को सत्ता में लाएं" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-election-2022-mayawati-targeted-sp-congress-and-bjp-in-auraiya-ann-2060152" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: औरैया में Mayawati ने सपा-बीजेपी और कांग्रेस को घेरा, बोलीं- तानाशाही से मुक्ति पाने के लिए BSP को सत्ता में लाएं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने हैं एक्टिव मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ (Lucknow) में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर (Guttam Buddh nagar) में 125, लखीमपुर-खीरी (Lalhimpur Kheri) में 92, वाराणसी (Varansi) में 80 और झांसी (Jansi) में 79 नए मामले मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में 2,721 हैं. इसके अलावा कानपुर नगर (Kanpur City) में 1921, प्रयागराज (Prayagraj) में 1103 और मेरठ (Meerut) में 930 एक्टिव मरीज हैं.&nbsp;</p> <p><a href="https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-election-2022-aam-aadmi-party-arvind-kejriwal-said-need-at-least-80-seats-for-stable-government-in-punjab-2060212"><strong>Punjab election 2022: </strong><strong>केजरीवाल ने कहा- स्थिर सरकार के लिए चाहिए इतनी सीटें.... </strong><strong>PM </strong><strong>मोदी की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)