सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सोमवार को वाराणसी में अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन में पहुंचे थे, जहां उनको विरोध का सामना करना पड़ा। राजभर जैसे ही अपने बेटे के साथ नामांकन दाखिल करने वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे उसी वक्त बड़ी संख्या में अधिवक्ता और बीजेपी कार्यकर्ता उनके सामने विरोध करने लगे और जमकर नारेबाजी करने लगे। वहीं, राजभर के समर्थकों ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के गिरेबां पर हाथ डाला गया है।
वकीलों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करने पर सपा-सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी की, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
वहीं, ओमप्रकाश राजभर के समर्थकों का कहना था, "भारतीय जनता पार्टी गुंडई पर उतारू हो गई है, काले कोट में अंदर में गुंडे बैठे हुए हैं।" उन्होंने प्रदेश सरकार के गृह विभाग और जिलाधिकारी से ओमप्रकाश राजभर के लिए सुरक्षा की मांग की। इस बीच, ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
बौखला गई है भाजपा- राजभर
राजभर ने कहा कि ये भाजपा की बौखलाहट और हताशा है। उन्होंने कहा, "हम लोग समाजवादी पार्टी से गठबंधन किए और हमने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया, ये बात भाजपा को पच नहीं रही है। हमनें जातिगत जनगणना की बात की, ये बात भाजपा को पच नहीं रही है। हमने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की बात की, ये बात भारतीय जनता पार्टी को पच नहीं रही है।" विरोध पर राजभर ने कहा कि ये अधिवक्ता कम, भारतीय जनता पार्टी के नेता अधिक हैं।
राजभर ने कहा कि लाल सांड़ से पूरे प्रदेश का किसान परेशान है। उन्होंने कहा, "महंगाई से प्रदेश को निजात दिलाऊंगा, अमन-चैन भाई-चारा पैदा करूंगा।" साथ ही उन्होंने कहा, "पुलिस विभाग के लोगों के लिए 250 रु/महीना रिचार्ज कूपन और एक हजार रु वर्दी का बढ़ाऊंगा। इनको हफ्ते में एक दिन छुट्टी दी जाएगी। बॉर्डर सीमा खत्म कर कमिश्नरी व्यवस्था लागू की जाएगी। बेरोजगारों को रोजगार देने का काम सबसे पहले करेंगे।"