UP Election: BJP उम्मीदवारों के समर्थन में वाराणसी पहुंचे अनुराग ठाकुर, विपक्ष पर किया जमकर वार, बोले- अपनी सीट से हारेंगे अखिलेश यादव Feb 11th 2022, 06:00, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022: </strong>उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी यानी कल हुई. यहां सात चरणों में मतदान होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया से लेकर फील्ड तक लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाने में लगे हुए हैं. दूसरे चरण के लिए सभी पार्टियों के नेता लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज वाराणसी में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. </p> <p style="text-align: justify;">प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को निशाना बनाया. अनुराग ने कहा, 'कांग्रेस बिकनी/हिजाब, सीएए/राफेल की बात करते हैं, लेकिन जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करती क्योंकि वे कभी भी गरीबों के कल्याण की बात नहीं करते हैं.' अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद अपनी ही सीट हार जाएंगे. उन्होंने सपा पर तुष्टीकरण का आरोप भी लगाया. अनुराग ने कहा कि सपा तुष्टीकरण की राजनीति से ही वोट बटोरना ही जानती है. आप लिख लीजिए की अखिलेश अपनी सीट से ही हार जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">They (Congress) talk about bikini/hijab, CAA/Rafale, but public never accepts them because they never talk about poor welfare. They only know how to gather votes with politics of appeasement...You can write down, Akhilesh (SP chief) will lose from his seat:Union Min Anurag Thakur <a href="https://t.co/5YIoqQTwbX">pic.twitter.com/5YIoqQTwbX</a></p> — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1491995917448204290?ref_src=twsrc%5Etfw">February 11, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong> 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है 10 फरवरी को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, सहारनपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर और अमरोहा, संभल जिले की 55 सीटें शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की ये अपील" href="https://www.abplive.com/elections/up-assembly-election-2022-pm-narendra-modi-tweet-voting-in-up-up-chunav-in-hindi-2058189" target="">UP Election: यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की ये अपील</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/cm-yogi-video-uttar-pradesh-first-phase-voting-bjp-congress-samajwadi-party-2058177">पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी का दांव, वीडियो जारी कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- बड़े फैसले का वक्त है</a></strong></p> |