UP Election 2022: सपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, गोरखपुर से सभावती शुक्ला को टिकट
Author -
Swati
February 07, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
: यूपी विधानसभा चुनाव पहले सभी पार्टियां नफा नुकसान देखकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी। सपा ने सीएम योगी के खिलाफ भी प्रत्याशी दे दिया है। सपा ने सभावती शुक्ला को गोरखपुर (शहरी) सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से सौरभ सिंह, RK वर्मा को टिकट दिया है। बता दें कि पार्टी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव नाम के दूसरे कैंडिडेट को टिकट दिया है।
सपा की इस लिस्ट में दो महिलाओं का नाम है। सभावती शुक्ला के अलावा मड़ियाहूं से सुषमा पटेल को टिकट दिया गया है। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी की दो सीटों का ऐलान किया गया है। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं।