Russia-China का नजदीक आना कोई नयी बात नहीं हैः बाइडेन

Swati
0
Dainik Savera Times RSS
Dainik Savera Times RSS 
Russia-China का नजदीक आना कोई नयी बात नहीं हैः बाइडेन
Feb 7th 2022, 03:14

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस और चीन का नजदीक आना कोई नयी बात नहीं है। श्री बाइडेन ने यह बातें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीन कै राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के दो दिन बाद कही। उन्होंने संवाददाताओं द्वारा रूस और चीन के बीच बढ़ रही नजदीकी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "इसमें कोई नयी बात नहीं है।" 

वहीं यूक्रेन के आसपास तनाव बढ़ने पर पूर्वी यूरोप में और अमेरिकी सैनिकों को भेजने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं उस पर अटकलें नहीं लगाने वाला हूं।" उल्लेखनयी है कि चीन ने अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से रूस की सुरक्षा गारंटी की मांग का समर्थन किया है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)