| MP News : 18 घंटे तक बोरवेल में फंसा रहा तीन साल का मासूम, रेस्क्यू के बाद बाहर निकला तो नहीं बच सका Feb 25th 2022, 07:31  उमरिया : एमपी के उमरिया () जिले में एक तीन साल का बचा खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था। 18 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन () के बाद उसे बाहर निकाला गया। मगर जिंदगी की जंग में वह हार गया है। 200 फीट गहरे बोर में वह खेलते वक्त गिरा था। बोर के 28 फीट अंदर जाकर वह फंसा हुआ था। ऊपर से ऑक्सिजन दी जा रही थी, उसे फिर भी बताया नहीं जा सका है। घटना उमरिया जिले के बड़छड़ की है। गुरुवार की शाम वह गौरव बोरवेल में गिरा था। दरअसल, उमरिया जिले के बड़छड़ गांव में बोरबेल में गिरे तीन साल के मासूम बच्चे गौरव द्विवेदी को बचाने के लिए एनडीआरएफ ने18 घंटे की कड़ी मशक्कत की है। 25 फरवरी की सुबह चार बजे रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है। टीम ने बोरबेल के समानांतर 28 फीट का गड्ढा बनाया और टनल बनाकर मासूम को बाहर निकाला है। इसके बाद गौरव को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के जरिए नजदीकी सामुदायिक केंद्र में रेफर किया गया। बरही सामुदायिक केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी प्रमोद सिन्हा मौके पर डंटे रहे। मीडिया से बात करते हुए बरही सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि गौरव की मौत बोरवेल में गिरने के पांच से छह घंटे के भीतर हो गई थी। गौरव बोरवेल में सिर के बल ही गिरा था। उन्होंने बताया कि बोरवेल में भरे पानी में डूबने के बाद भी गौरव जीवन और मौत के बीच लगातार 10 घंटे तक संघर्ष करता रहा है। इसके बाद गौरव जिंदगी की जंग हार गया। रेस्क्यू ऑपरेशन ले दौरान सैकड़ों की संख्या ग्रामीण मौजूद रहे। |