नई दिल्ली:
अगर आप भी शादी-ब्याह के सीजन में सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बजट के एकदिन बाद यानी आज बुधवार (2 February 2022) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। एकसाथ सोने और चांदी सस्ता होने से खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक आज सोना 246 रुपये की गिरावट के साथ 48008 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 48254 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी 235 रुपये की गिरावट के साथ 61375 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 61610 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स
सोना
सोना
260 रुपये सस्ता होकर 47705 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। वहीं चांदी 159 रुपये की तेजी के साथ 61517 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
और पढ़िए -
PKSNY: पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा लेने को फटाफट कराएं यह काम, जानिए आसान तरीका
PKSNY: पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा लेने को फटाफट कराएं यह काम, जानिए आसान तरीका
ऑलटाइम हाई से Gold 8224 और Silver 18605 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से अभी करीब 8224 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18605 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48008 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47816 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43975 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36006 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28085 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 3.74 डॉलर की गिरावट के साथ 1797.06 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 22.66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली
- 22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
मुंबई-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
कोलकाता-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
चेन्नई-
22ct Gold : Rs. 45140, 24ct Gold : Rs. 49240, Silver Price : Rs. 65600
बंगलुरु-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
मंगलुरु-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 65600
हैदराबाद-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 65600
अहमदाबाद-
22ct Gold : Rs. 45040, 24ct Gold : Rs. 49070, Silver Price : Rs. 61500
सूरत-
22ct Gold : Rs. 45040, 24ct Gold : Rs. 49070, Silver Price : Rs. 61500
नागपुर-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
पुणे-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
भुवनेश्वर-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
चंडीगढ़-
22ct Gold : Rs. 45600, 24ct Gold : Rs. 48510, Silver Price : Rs. 61500
जयपुर-
22ct Gold : Rs. 45040, 24ct Gold : Rs. 48810, Silver Price : Rs. 61500
लखनऊ-
22ct Gold : Rs. 45600, 24ct Gold : Rs. 48510, Silver Price : Rs. 61500
पटना-
22ct Gold : Rs. 44900, 24ct Gold : Rs. 48980, Silver Price : Rs. 61500
और पढ़िए -
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
]]>