China-Pakistan के साझा बयान को भारत ने किया खारिज, कहा- कब्जे वाले इलाके में अपनी गतिविधियां रोके

Swati
0
india
 
thumbnail China-Pakistan के साझा बयान को भारत ने किया खारिज, कहा- कब्जे वाले इलाके में अपनी गतिविधियां रोके
Feb 9th 2022, 13:09, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के बीजिंग दौरे में आए चीन-पाक के साझा बयान को भारत ने खारिज कर दिया है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और कश्मीर पर दिए बयानों को लेकर भारत ने ऐतराज जताया है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान और चीन ऐसी हरकतों से बाज़ आए और अवैध कब्जे वाले इलाके में अपनी गतिविधियां रोके.</p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग रहा है, है और रहेगा. हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि हमने सीपीईसी को लेकर चीन-पाकिस्तान से लगातार चिंताओं से अवगत कराया है, जो भारत के क्षेत्र का हिस्सा है और पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में इमरान खान (Imran Khan)चीन के दौरे पर गए थे. इसके बाद दोनों देशों ने छह फरवरी को साझा बयान जारी कर कहा था,&nbsp; &lsquo;&lsquo;पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू कश्मीर में स्थिति पर ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया. चीनी पक्ष ने फिर से कहा कि कश्मीर मुद्दा एक ऐसा विवाद है जो अतीत से मिला है और उसका उपयुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से समाधान होना चाहिए. चीन स्थिति को और जटिल करने वाली किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध करता है. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, इमरान खान के साथ अपनी बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन सीपीईसी के पूर्ण विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान से हाथ मिलाने को तैयार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने हिजाब मामले को बड़ी बेंच को भेजा" href="https://www.abplive.com/news/india/karnataka-hijab-row-high-court-hearing-on-student-petition-2057766" target="">Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने हिजाब मामले को बड़ी बेंच को भेजा</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)