Bullet Train Update: इन 7 हाई स्पीड ट्रेनों पर रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कहां तक पहुंचा काम

Swati
0
business
 
thumbnail Bullet Train Update: इन 7 हाई स्पीड ट्रेनों पर रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कहां तक पहुंचा काम
Feb 12th 2022, 05:19, by IANS एजेंसी

<p style="text-align: justify;"><strong>Bullet Train Update:</strong> रेल मंत्रालय ने सात हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) कॉरिडोर-दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर, दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर, वाराणसी-हावड़ा और दिल्ली-अमृतसर के लिए सर्वेक्षण करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है. राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए अभी तक गुजरात में 954.28 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेल मंत्री ने दिया बुलेट ट्रेन के काम को लेकर अपडेट</strong><br />उन्होंने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर चल रहे काम पर अपडेट है. केंद्र सरकार शुक्रवार को संसद में स्वीकार किया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (बुलेट ट्रेन) के अमल में आने में फिलहाल थोड़ी देरी हुई है. खास तौर पर महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण में देरी और फिर ठेकों को आखिरी रूप देने सहित कई दूसरी वजहों से इसमें देर हुई है.<br />&nbsp;<br /><strong>काम में देरी की वजह बताई</strong><br />रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि खास तौर पर महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी, तत्पश्चात ठेकों को आखिरी रूप देने में देरी और कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के अमल में आने में देरी हुई.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/RailMinIndia/status/1491733464919379974?s=20&amp;t=jj38uOVxmLC-vjgnS21Dag[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन ट्रेनों के लिए हुआ इतना भूमि अधिग्रहण</strong><br />उन्होंने शुक्रवार कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए अभी तक गुजरात में 954.28 हेक्टेयर में 941.13 हेक्टेयर यानी 98.62 फीसदी भूमि का अधिग्रहण किया गया है जबकि दादर और नागर हवेली में 7.90 हेक्टेयर (100 फीसदी) भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. महाराष्ट्र में 433.82 हेक्टेयर में से 247.01 हेक्टेयर भूमि का ही अधिग्रहण हो सका है जो 56.39 फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ ट्रेनों की स्पीड भी जानें</strong><br />गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 508 किलोमीटर और 12 स्टेशनों की दूरी तय करेंगी. वहीं पीक आवर्स में 20 मिनट और नॉन-पीक आवर्स में 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी के साथ हर रोज एक दिशा में 35 ट्रेनें होंगी. लिमिटेड स्टॉप (सूरत और वडोदरा में) के साथ, ट्रेन इस दूरी को 1 घंटे और 58 मिनट में तय करेगी. बाकी सभी स्टॉप के साथ 2 घंटे 57 मिनट लगेंगे. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर साबरमती में होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुलेट ट्रेनों के तय 7 रूट जानें</strong><br />रेल मंत्री के अनुसार देश में बुलटे ट्रेनों के लिए 7 रूट तय हैं. इनमें मुंबई-अहमदाबाद के साथ ही दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर), मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद , (711 किलोमीटर), चेन्नै-बेंगलुरु-मैसूर, (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/sebi-anil-ambani-reliance-home-finance-reliance-news-reliance-adag-group-2059790"><strong>SEBI Action: सेबी ने अनिल अंबानी और उनकी इस कंपनी को बाजार से किया बैन, लगा झटका</strong></a></p> <p><a href="https://www.abplive.com/business/budget-session-budget-parliament-finance-minister-nirmala-sitharaman-budget-session-first-phase-completed-2059761"><strong>Budget Session First Phase Completed: संसद के बजट सत्र का पहला चरण पूरा, 14 मार्च से होगा दूसरा चरण</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)