योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को बहुमत तक पहुंचने का किया दावा, बोले- सपा नेताओं ने मुंह छुपाने के लिए विदेश की टिकट बुक कीं Feb 25th 2022, 12:34, by ABP Live <p style="text-align: justify;">योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी के प्रयागराज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. योगी ने दावा किया कि चौथे चरण के मतदान के बाद बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है. उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें सपा के मुखिया ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च को गोरखपुर की टिकट बुक कर ली है. योगी ने कहा कि सपा के नेताओं ने अपना मुंह छुपाने के लिए विदेश की टिकट बुक करना शुरू कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा, "चौथे चरण के मतदान के बाद बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है. सभी सात चरणों के अंत तक हम 300 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से अपनी सरकार बनाएंगे. 2017 के दौरान यूपी में बेरोजगारी दर लगभग 18% थी और अब यह 2% से कम है. सपा नेताओं ने मुंह छुपाने के लिए 10 मार्च के बाद विदेश जाने के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. लेकिन उनके सामने एक समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि कुछ उड़ानों को कोविड-19 के कारण और कुछ को यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है."</p> <p style="text-align: justify;">योगी ने कहा, "हम गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये देंगे. हमने पिछले 5 सालों में युवाओं को 5 लाख नौकरियां दी हैं. हमने लगभग 1 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए हैं, हम इसे 10 मार्च के बाद 2 करोड़ तक ले जाएंगे." उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होनी है. अब तक 4 चरणों का मतदान हो चुका है और सभी पार्टियां अपनी-अपनी बढ़त हासिल करने का दावा कर रही हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="यूक्रेन में जंग से तबाही का आलम, रूसी सैनिकों ने इन जगहों पर इस रास्ते से किए हमले" href="https://www.abplive.com/news/world/russia-ukraine-war-vladimir-putin-russian-troops-missiles-and-bombs-ukraine-crisis-2069617" target="">यूक्रेन में जंग से तबाही का आलम, रूसी सैनिकों ने इन जगहों पर इस रास्ते से किए हमले</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia-Ukraine War: रशिया-यूक्रेन जंग के बीच चीन ने अपना रुख किया साफ, पुतिन से शी जिनपिंग ने की बात" href="https://www.abplive.com/news/world/chinese-president-xi-jinping-holds-phone-talks-with-russian-president-vladimir-putin-2069624" target="">Russia-Ukraine War: रशिया-यूक्रेन जंग के बीच चीन ने अपना रुख किया साफ, पुतिन से शी जिनपिंग ने की बात</a></strong></p> |