क्या हुआ जब आमने-सामने आए रूसी राष्ट्रपति और यूक्रेन के खिलाड़ी ? खेल के मैदान तक पहुंची 'युद्ध' की...

Swati
0
World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
News from around the world find latest Breaking news in Hindi. World News in Hindi, International News, Global News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार Latest International news in Hindi 
क्या हुआ जब आमने-सामने आए रूसी राष्ट्रपति और यूक्रेन के खिलाड़ी ? खेल के मैदान तक पहुंची 'युद्ध' की गर्मी!
Feb 6th 2022, 03:33

पेइचिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों (Beijing Winter Olympics) का आयोजन किया जा रहा है। 4 फरवरी को इसके उद्घाटन समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया, इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भी शामिल थे। पुतिन आए, उन्होंने कार्यक्रम देखा, जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ बैठक की लेकिन एक जगह वह फंस गए। समारोह के दौरान पुतिन बिना मास्क के घूमते नजर आए। इस समारोह में भी रूस-यूक्रेन तनाव (Russia Ukraine Crisis) की झलक देखने को मिली, जब रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। चीन में ओलंपिक खेलों का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है जब कोरोना मामले बढ़ने के चलते करोड़ों लोगों पर लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है। अब ओलंपिक प्रमुखों ने खुद को इस विवाद से किनारे कर लिया है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे पुतिन को बिना मास्क के ओलंपिक उद्घाटन समारोह में घूमने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार थे। दरअसल पुतिन उनकी अतिथि सूची में शामिल नहीं थे। वे ओलंपिक प्रमुखों के बजाय चीनी सरकार के मेहमान थे। मास्क पहनने से पुतिन ने किया इनकारडेलीमेल की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि पुतिन ने वीआईपी बॉक्स में बाकी लोगों के साथ शामिल होने और बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में मास्क पहनने से इनकार कर दिया था। अपने चीन दौरे के दौरान पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें कोविड के खिलाफ एक साझा लड़ाई भी शामिल थी। एक ओलंपिक प्रवक्ता ने डेलीमेल को बताया कि पुतिन को चीनी सरकार ने आमंत्रित किया था और इसलिए वह चीन के स्टेट प्रोटोकॉल के अधीन थे। खेल के मैदान में भी दिखा तनाव का असरउद्घाटन समारोह की कुछ तस्वीरों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कुछ जगहों पर बिना मास्क पहने नजर आए। कई देशों की ओर से खेलों का राजनयिक बहिष्कार होने के बावजूद पुतिन और इमरान खान बीजिंग पहुंचे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त तनाव अपने चरम पर है और युद्ध का खतरा बना हुआ है। इस तनाव का असर बीजिंग खेलों में भी देखने को मिला। उद्घाटन समारोह में एक वक्त ऐसा आया जब पुतिन और यूक्रेन के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। झपकी लेते नजर आए व्लादिमीर पुतिनडेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाड़ियों को 'अनदेखा' कर दिया। जब खिलाड़ी उनके सामने पहुंचे तो पुतिन 'झपकी' लेते हुए दिखाई दिए। साफ है दो देशों के बीच चल रहे तनाव का असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला। रूस ने यूक्रेन के साथ तनाव बढ़ने के बीच अपने सहयोगी बेलारूस में लंबी दूरी के परमाणु संपन्न बमवर्षक विमानों को शनिवार को गश्त पर भेजा। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दो TU-22M3 बमवर्षक विमानों ने बेलारूस की वायु सेना और वायु रक्षा के साथ चार घंटे के अभियान के दौरान अभ्यास किया।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)