वैलंटाइंस वीक में ‘ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ का बोर्ड लगा कर घूम रहा ये शख्स, क्या है पूरा मामला?

Swati
0
Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स
Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi: Read State News in Hindi, राज्य समाचार, Local News, लोकल न्यूज, Latest Hindi Samachar Today from States & Cities from India in Hindi. 
वैलंटाइंस वीक में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' का बोर्ड लगा कर घूम रहा ये शख्स, क्या है पूरा मामला?
Feb 12th 2022, 12:06

विजय कुमार, दरभंगा : वैलंटाइंस वीक (Valentines Week) की धूम भारत ही नहीं दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रही। 14 फरवरी को वैलंटाइंस डे (Valentines Day) मनाया जाएगा। इस दौरान प्रेमी जोड़े तो खास ढंग से अपने प्यार का इजहार करते ही हैं। वहीं सिंगल युवा भी ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनाने के लिए अलग-अलग ढंग के लुभावने तरीके अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही कदम दरभंगा के एक युवक ने उठाया। उसने लोगों में प्यार बांटने की एक अनोखी तरकीब निकाली, जिसमें वो शहरभर में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' (Boyfriend on Rent) का कार्डबोर्ड लेकर घूम रहा। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही। आखिर उसकी इस मुहिम की क्या है वजह, जानिए।

Darbhanga Latest News : दरभंगा शहर में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' लिखकर घूम रहे इस शख्स का नाम प्रियांशु है। उनका कहना है कि वो इस कदम के जरिए लोगों को प्यार का संदेश दे रहे। वे इस कार्डबोर्ड के माध्यम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।


वैलंटाइंस वीक में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' का बोर्ड लेकर घूम रहा ये शख्स, आखिर क्या है पूरा मामला?

विजय कुमार, दरभंगा :

वैलंटाइंस वीक (Valentines Week) की धूम भारत ही नहीं दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रही। 14 फरवरी को वैलंटाइंस डे (Valentines Day) मनाया जाएगा। इस दौरान प्रेमी जोड़े तो खास ढंग से अपने प्यार का इजहार करते ही हैं। वहीं सिंगल युवा भी ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनाने के लिए अलग-अलग ढंग के लुभावने तरीके अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही कदम दरभंगा के एक युवक ने उठाया। उसने लोगों में प्यार बांटने की एक अनोखी तरकीब निकाली, जिसमें वो शहरभर में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' (Boyfriend on Rent) का कार्डबोर्ड लेकर घूम रहा। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही। आखिर उसकी इस मुहिम की क्या है वजह, जानिए।



जानिए कौन है 'Boyfriend on Rent' का बोर्ड लेने वाला ये शख्स
जानिए कौन है 'Boyfriend on Rent' का बोर्ड लेने वाला ये शख्स

दरभंगा शहर में 'ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट' लिखकर घूम रहे इस शख्स का नाम प्रियांशु है। उसका कहना है कि वो इस कदम के जरिए लोगों को प्यार का संदेश दे रहा। इस कार्डबोर्ड के साथ उसने दरभंगा के राजकिला, चर्च, दरभंगा टॉवर और बिग बाजार समेत कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर तस्वीर खिंचवाई है। इसे सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट भी किया है। उनकी ये तस्वीरें इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।



प्रियांशु ने बताया आखिर क्यों शुरू की ये मुहिम
प्रियांशु ने बताया आखिर क्यों शुरू की ये मुहिम

प्रियांशु दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स फैकल्टी के 5वें सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने बताया आखिर उनकी इस मुहिम का एक ही मकसद है प्यार बांटना। इसके पहले उन्होंने क्रिसमस के मौके पर दरभंगा चर्च के सामने 'फ्री हग' कैंपेन चलाया था। साथ ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी बीती जनवरी में वे ऐसी मुहिम चला चुके हैं। इन्हें इस कैंपेन में लोगों ने काफी सराहा है। प्रियांशु अपनी इस मुहिम के साथ युवाओं और लोगों को कई सामाजिक समस्याओं को लेकर जागरूक भी करते हैं।



'प्यार का संदेश...लोगों के चेहरे पर मुस्कान की है कोशिश'
'प्यार का संदेश...लोगों के चेहरे पर मुस्कान की है कोशिश'

प्रियांशु ने बताया कि वैलंटाइंस वीक में उनका मकसद वैसे लोगों और युवाओं को प्यार का संदेश देना है, जो अकेलापन महसूस करते हैं। कुंठा और डिप्रेशन के शिकार होते हैं। वे इस कार्डबोर्ड के माध्यम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। साथ ही वे युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि केवल ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में अपनी जिंदगी का अनमोल समय न गंवाएं, बल्कि अपनी जवानी का देश के लिए अपनी उपयोग करें।



दरभंगा राजकिला के पास खिंचाई गई तस्वीर हो रही वायरल तो ये बोले प्रियांशु
दरभंगा राजकिला के पास खिंचाई गई तस्वीर हो रही वायरल तो ये बोले प्रियांशु

प्रियांशु ने बताया कि राजकिला जैसी जगह पर तस्वीर खिंचवाने का मकसद बर्बाद हो रही धरोहरों के संरक्षण की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के महाराजा ने राजकिला लाखों रुपये खर्च कर बनवाया लेकिन आज ये खस्ताहाल है। इसके सामने गंदगी और जलजमाव है। यहां खिंची गई उनकी तस्वीर को देखने वालों की नजर इसकी खस्ता हालत पर जाएगी इसी मकसद से उन्होंने राजकिले के पास ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट वाली तस्वीर खिंचवाकर वायरल की।



You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)