| बुलेट ट्रेनों के लिए इन 7 रूट पर होगा सर्वे, रेल मंत्री ने संसद में बताया कौन-कौन Feb 11th 2022, 11:06  नई दिल्ली: राज्य सभा में शुक्रवार को () के बारे में अहम घोषणा हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि रेल मंत्रालय () ने हाई स्पीड रेल कोरिडोर को लेकर एक सर्वे करने का फैसला किया है, जिसके बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर, दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर, वाराणसी-हावड़ा और दिल्ली-अमृतसर कोरिडोर (Bullet Train) का सर्वे किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में यह भी स्वीकार किया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (Bullet Train) को पटरी पर उतारने में देरी हुई है। पीटीआई के मुताबिक सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण में देरी इसकी एक बड़ी वजह है। वहीं ठेकों के अंतिम रूप देने में कुछ और भी दिक्कतें आ रही हैं। हाल ही में दिखाई गई थी सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक रेल राज्य मंत्री दर्शना जर्दोश ने गुरुवार को ही गुजरात के सूरत में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक दिखाई थी। उन्होंने इस स्टेशन की ग्राफिकल रिप्रजेंटेशन वाली तस्वीरें शेयर की थीं। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन सबसे पहले बनेगा। हाई स्पीड ट्रेन के लिए रेलवे की है खास तैयारी! हाई स्पीड ट्रेन्स के लिए एलिवेटेड ट्रैक्स बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। इसके लिए विचार-विमर्श शुरू हो चुका है। हाई स्पीड ट्रेन्स कैटेगरी में 200 केएमपीएच से ज्यादा स्पीड वाली ट्रेन आएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस अपग्रेडेशन के लिए सरकारी फंडिंग की जरूरत हो सकती है और उन्होंने ग्लोबल एक्सपीरियंस पर बेस्ड संभावित मॉडल के लिए वर्ल्ड बैंक से बात की है। |