कांग्रेस ने पूर्वांचल में 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जाने किसको कहां से मिली टिकट

Swati
0
Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi
Hari Bhoomi: Haryana News, India News, International News, CG News, MP News, Uttar pradesh news, Bihar News, Delhi-Ncr News, Rajasthan News, Lifestyle News, Chhattisgarh Breaking News, Career, Jokes, Coronavirus, Latest Entertainment News - हरिभूमि 
कांग्रेस ने पूर्वांचल में 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जाने किसको कहां से मिली टिकट
Feb 10th 2022, 10:30, by Yogesh Baghel

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के प्रथम चरण के मतदान (First Phase Voting) के बीच कांग्रेस ने पूर्वांचल में बची हुई सीटों के लिए गुरुवार को 27 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, जारी की गई सूची में 13 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। कांग्रेस द्वारा पहले तय की गई उम्मीदवारों की सूची के बाद अब इसे अंतिम सूची माना जा रहा है।

वहीं वाराणसी में कुल आठ सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों (Congress candidates) की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसी तरह पूर्वांचल के सभी जिलों में कांग्रेस (congress) ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। अंतिम दौर के चुनाव के चलते पार्टी द्वारा पूर्वांचल के कांग्रेसी दावेदारों को लेकर लंबे समय से सूची तैयार की जा रही थी, अब सभी उम्मीदवारों के चेहरे तय होने के बाद प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) का चुनावी मोर्चा (electoral front) संभालेगी।


फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडे, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज़ हसन, मल्हानी से पुष्पा शुक्ला, मुंगराबादशाहपुर से डॉ प्रमोद सिंह, मछलीशहर (एससी) से माला देवी सोनकर, मड़ियाहुं पांडे से मीरा रामचंद्र , जाफराबाद से लक्ष्मी नगर, केराकाट (स.) राजेश गौतम, सैदपुर (स.) से सीमा देवी,

जमानिया से फरजाना खातून, मुगलसराय से छब्बू पटेल, सैदराजा से विमलादेवी बिंद, चकिया (स.) से राम सुंदर राम, अजरा (स.) स) आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडे, वाराणसी उत्तर से गुलराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह, भदोही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औराई (एस) कांग्रेस ने दिया है। संजू कन्नोजिया, मझवां से शिव शंकर चौबे, चुनार से सीमा देवी, रॉबर्ट्सगंज से कमलेश ओझा को टिकट दिया गया है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)