2022 में पहली बार 1,000 से कम कोरोना केस, दिल्‍ली से हटेगा नाइट कर्फ्यू? DDMA मीटिंग पर नजर

Swati
0
Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज
Get metro city news in hindi, metro city headlines, latest news from metro cities, मेट्रो सिटी न्यूज, daily updates from metro cities of India at Navbharat Times 
2022 में पहली बार 1,000 से कम कोरोना केस, दिल्‍ली से हटेगा नाइट कर्फ्यू? DDMA मीटिंग पर नजर
Feb 12th 2022, 08:08

नई दिल्‍ली : राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति (Covid Situation In Delhi) में लगातार सुधार हो रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में नए मरीजों की संख्या एक हजार से कम और संक्रमण दर 2 पर्सेंट से नीचे दर्ज हुई। इस साल यह पहली बार है जब 24 घंटों में 1,000 से कम मामले सामने आए। ऐक्टिव केस 5 हजार से कम हो गए हैं। अस्‍पतालों में केवल 4.34% बेड भरे हुए हैं। भर्ती मरीजों में से ज्‍यादातर की हालत गंभीर नहीं है। कोविड केसेज में गिरावट का ट्रेंड देखते हुए पाबंदियों में और राहत (Covid Restrictions In Delhi) की उम्‍मीद की जा रही है। दिल्‍ली में अभी नाइट कर्फ्यू () लागू है। दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की अगले महीने अहम बैठक (DDMA Meeting) होने वाली है। डीडीएमए से नाइट कर्फ्यू हटाने और सभी जोन में वीकली मार्केट्स की इजाजत देने की गुहार लगाई गई है। अगले हफ्ते होनी है DDMA की बैठकदिल्ली के कारोबारियों ने नाइट कर्फ्यू जारी रखने पर सवाल उठाए हैं। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इडस्‍ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है और लोगों को नाइट कर्फ्यू की वजह से दिक्‍कतें होंगी। दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने गुरुवार को उप राज्‍यपाल और DDMA चेयरमैन अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी। गुप्‍ता ने कहा कि मंदिरों व अन्‍य धर्मस्‍थलों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने चाहिए। अभी धर्मस्‍थलों पर विजिटर्स की इजाजत नहीं है। डीडीएमए की बैठक अगले सप्‍ताह प्रस्‍तावित है। इसमें कई रियायतों की उम्‍मीद की जा रही है। दिल्‍ली में अभी कौन सी पाबंदियां?
  • एक म्‍यूनिसिपल जोन में केवल एक वीकली मार्केट की इजाजत
  • मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं
  • रेस्‍तरां, बार और सिनेमा में 50% सीटिंग कैपेसिटी
  • बैंक्‍वेट हॉल में शादियों के अलावा कोई गतिविधि नहीं
कोरोना के ऐक्टिव केसेज 5 हजार से कमदिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार से कम हो गई है। शुक्रवार को 4812 मरीज ही एक्टिव बचे हैं। एक्टिव कुल मरीजों में से 3135 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 108 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं। कोविड हेल्थ सेंटर में अब एक भी मरीज नहीं है। वहीं, 592 मरीज इलाज के लिए एडमिट हैं। कुल एडमिट मरीजों में से अब 66 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और इन्हें मिलाकर 244 मरीज ऑक्सिजन पर हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 18,49,596 मरीज हो गए हैं, इसमें से 18,18,737 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 26,047 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है। अस्‍पतालों में 95% से ज्‍यादा बेड खालीदिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस से ग्रस्त केवल 668 मरीज ही भर्ती हैं। 15,375 बेड में से 14,707 बेड खाली पड़े हैं यानी 4.34 प्रतिशत बेड ही फुल हैं, 95.66 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, अस्पतालों में इस वक्त जो 668 मरीज भर्ती हैं, उनमें से ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर नहीं है और वे मरीज हैं, जो दूसरी बीमारियों के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए थे। चूंकि सर्जरी या एडमिशन करने से पहले कोरोना जांच की जाती है, इसलिए इन्हें कोविड पेशंट माना जाता है। राहत की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर मरीज सामान्य बेड पर हैं। वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत कुछ ही मरीजों को है। सरकार से वीकेंड मार्केट्स पर लगे ग्रहण को दूर करने की गुहारDDMA के ऑर्डर पर अभी एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार लग रहा है, जिससे तमाम वेंडर्स की हालत खराब है। परेशान होकर अब यमुना पार हॉकर्स असोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। असोसिएशन के प्रेजिडेंट बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जब से कोविड-19 का प्रकोप आया है, तब से वीकली मार्केट पर ग्रहण लग गया है। मुख्यमंत्री इस ग्रहण को हटाएं। अभी एक जोन में एक वीकली मार्केट, वो भी 50 प्रतिशत वेंडर्स के साथ काम करने की अनुमति है। इससे पारिवारिक आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। अब डीडीएमए ने तमाम गतिविधियों को ढील दी है, लेकिन साप्ताहिक बाजार को नहीं खोला गया। पड़ोसी नोएडा में शनिवार से मिलीं यह छूट37 दिन से पाबंदियों के बीच जी रहे लोगों के लिए शुक्रवार राहत की खबर लाया है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 हजार से कम हो गई है। इससे अब 12 फरवरी यानी शनिवार से रेस्तरां से लेकर जिम और सिनेमा हॉल आदि 100 परसेंट क्षमता के साथ खुल सकेंगे। डीएम सुहास एलवाई ने इसके निर्देश जारी किए हैं। हालांकि रात 11 से सुबह 5 बजे तक अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अब मेट्रो कितनी कैपेसिटी के साथ चलेगी, इसके बारे में आदेश में कुछ साफ नहीं है।
  • जिम, स्पा, पार्लर, सिनेमाहॉल, वॉटर पार्क, पार्क, स्विमिंग पूल, स्ट्रीट फूड पॉइंट, सार्वजनिक स्थल पूरी क्षमता से खुल सकते हैं।
  • रेस्तरां में 50% की बजाय पूरी क्षमता से लोग बैठेंगे।
  • शादी समारोह में 100 की जगह 200 लोगों को बुला सकेंगे।
  • आईटी व निजी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम की अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा।
डीयू : मार्च-अप्रैल के एग्जाम OBE, मई के एग्जाम फिजिकल मोड मेंकोविड की तीसरी लहर के बाद डीयू के सभी कैंपस 17 फरवरी से खुल रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में मार्च में शुरू होने वाले एग्जामिनेशन ओपन बुक मोड में होंगे और मई में एग्जामिनेशन फिजिकल मोड में होंगे।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)