UP Election 2022: अमित शाह ने बांकेबिहारी मंदिर में टेका मत्था, बोले- मथुरा का भव्यता लौटाना बीजेपी का...
Author -
Swati
January 27, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज मथुरा पहुंचे। यहां पहुंचने पर सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह ने आसपास बाजार में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा और फिर मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं। मथुरा पहुंचने के बाद अमित शाह ने 'डोर टू डोर कैंपेन' की शुरुआत की।
यहां डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत करने के बाद अमित शाह ने 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं 2022 के चुनाव में मथुरा के सभी बीजेपी उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट मांगने आया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा की दिव्यता और भव्यता लौटाना हमारा संकल्प है।
अमित शाह ने कहा कि मैं कार्यक्रम के माध्यम से मथुरा की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं। चाहें चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या 2019 का चुनाव हो जब भी डिब्बे खुलते हैं, कमल ही कमल दिखता है। उन्होंने कहा कि मैं तीनों चुनाव में भाजपा के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा। आपके वोट के चलते यूपी के सिस्टम में जो परिवर्तन हुआ है। वह काफी अहम है। इस बार यूपी का चुनाव है, वो विधायक का नहीं, किसी को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि भारत के भाग्य को तय करने वाला चुनाव है।
अमित शाह ने आगे कहा कि मैं मथुरा में आया हूं। 2022 के यूपी इलेक्शन के हमारे सभी प्रत्याशियों की अपील करने आया हूं। कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने छोटी छोटी सभाएं करने की गाइडलाइन बनाई हैं। हम उसे मानते हुए छोटी छोटी सभाएं करके घर घर तक प्रचार पहुंचा रहे हैं। मथुरा सिर्फ यूपी नहीं बल्कि देशभर के लिए श्रद्धा का प्रतीक है। कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने की धरती यही है। देश में कहीं भी मथुरा से जाते हैं, तो लोग तुरंत बोलेंगे राधे राधे। कृष्ण के प्रति राधे के स्नेह के लिए आज उनका नाम कृष्ण के आगे लगाते हैं।
अमित शाह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए। किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए। उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है। मायवती और अखिलेश यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं। सपा आती थी एक जाती का काम करती थी। बसपा आती थी दूसरी जाती का काम करती थी। कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा। भाजपा की सरकार किसी एक जाती की नहीं बल्की सारे समाज की है।