Throwback Video: सोनम की शादी में जमकर थिरकी थीं करीना कपूर, सैफ ने भी दिया पूरा साथ
Author -
Swati
January 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादी रही थी। बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) संग सोनम की ग्रैंड वेडिंग में मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। वहीं, अब इस वेडिंग का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। जिसमें बॉलीवुड की 'बेबो' यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने लटको-झटकों से हर किसी का दिल जीतती नजर आ रही हैं।
सोनम कपूर की शादी के थ्रोबैक वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में करीना कपूर अपने लविंग हसबैंड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) संग ठुमके लगाती देखी जा रही हैं। कपल को थिरकता देख फैंस इसपर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो में करीना और सैफ अली खान के अलावा करिश्मा कपूर और सोनम की बहन रिया कपूर भी थिरकती नजर आ रही हैं। इस दौरान बेबो को हाथ में रेड वाइन का गिलास पकड़े मस्ती में झूमते देखा जा सकता है। ग्रे कलर की साड़ी में जहां करीना काफी फब रही हैं, तो वहीं सैफ अली खान ब्लैक एंड व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में काफी डैपर लगे हैं।
इस थ्रोबैक डांस क्लिप को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 3 लाख 84 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'ये बॉलीवुड की बेस्ट शादियों में से एक थी।' दूसरे ने लिखा,'करीना दिल लूट ले गईं।' एक अन्य लिखते हैं,'लगता है सबको चढ़ी हुई है।' ऐसे ही बाकी फैंस को लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाते पाया गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।