Srivalli Viral Video: David Warner के बाद Suresh Raina पर चढ़ा श्रीवल्ली का खुमार, डांस करते हुए निकली चप्पल
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
साउथ के स्टनर एक्टर अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा-द राइज' का क्रेज इन दिनों हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है। आम से लेकर खास तक कोई अल्लू अर्जुन की अदायिकी से काफी प्रभावित लग रहा है। दूसरी इस फिल्म के गाने भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। इस फिल्म में भी एक रोमांटिक सॉन्ग है 'श्रीवल्ली', जिसे सुन धुरंधर खिलाड़ी भी अपना दिल हार बैठे हैं। इन खिलाड़ियों में एक बार फिर नाम आता है ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का, और साथ में नया नाम जुड़ा है भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी सुरेश रैना का।
बता दें, डेविड वॉर्नर तो पहले से ही 'पुष्पा' के दीवाने हैं और एक के बाद एक इस फिल्म से जुड़े कई रील्स साझा कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने
Birthday Special: विवादों में खो गया रिया सेन का शानदार करियर, MMS वीडियो को लेकर खूब उड़ी थी धज्जियां
वहीं भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना भी अब खुद को 'श्रीवल्ली' गाने पर अल्लू अर्जुन के शानदार अंदाज को दोहराने से रोक नहीं पाए हैं। रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने घर में ही एक्टर की कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो सबसे पहले पुष्पा राज वाले स्टाइल में चश्मा लगाते हैं, बाद में वो श्रीवल्ली का हुक स्टेप करते हैं। लेकिन ये करते हुए उनके अंदर का क्रिकेटर जाग उठता है और वो बैटिंग का पोज देने लगते हैं। देखें-
इन दोनों ही वीडियो पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वॉर्नर के वीडियो पर उन्होंने लाफिंग और थम्सअप इमोजी ड्रॉप किया है। वहीं सुरेश रैना के वीडियो पर एक्टर ने लिखा है, 'ग्रेट'। बता दें, इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने पुष्पा के डायलॉग्स को दोहराते हुए वीडियो शेयर किया था। इनमें जेविड वॉर्नर से लेकर, शिखर धवन और जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।