Rajkmar Rao ने पत्नी के साथ ली ऐसी सेल्फी कि समझने में घूमा लोगों का दिमाग, ट्रोल होते ही डिलीट करना पड़ा...
Author -
Swati
January 27, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल्स में से एक राजकुमार राव और पत्रलेखा पॉल को अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है। सोशल मीडिया पर ये जोड़ी एक दूसरे के साथ कई बार खूबसूरत तस्वीरें साझा करते देखे जाते हैं, जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बार राजकुमार राव ने पत्नी के साथ एक ऐसी सेल्फी साझा की, जिसे देख फैंस का दिमाग ही घूम गया। यही नहीं कुछ लोगों ने तो उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया, जिसके बाद एक्टर को अपना वो पोस्ट डिलीट करना पड़ा।
ने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उनकी पत्नी पत्रलेखा भी नजर आ रही हैं। क्योंकि ये एक मिरर सेल्फी है तो इसमें पत्रलेखा उल्टी नजर आ रही हैं और उनके पैर भी अजीबो गरीब नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोगों को कन्फ्यूजन हुआ और लोगों ने ऊट पटांग कमेंट करना शुरू कर दिया।
Congratulations!: Mrs Nambiar बनीं मौनी रॉय, मलयाली रीति रिवाज से शादी हुई समपन्न
एक यूजर ने लिखा, मैं तो कुछ और ही समझ रहा था। तो वहीं दूसरे ने लिखा, छी कितना गंदा आदमी हूं यार। एक और यूजर ने लिखा, एक और शख्स ने लिखा, इस फोटो को समझने में तो मेरा दिमाग ही घूम गया। इसके अलावा भी लोगों ने तमाम तरह के कमेंट किए। इन सभी कमेंट के आते ही राजकुमार राव को ये पोस्ट डिलीट करना पड़ गया।
बात करें, राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में उनकी फिल्म 'बधाई दो' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।