लाफ्टर क्वीन पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, Oo Antava पर पति हर्ष भूले बीट, तो भारती सिंह ने पीटकर कर दिया ऐसा...
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
सोशल मीडिया पर एक और पुष्पा फैन का वीडिय वायरल हो रहा है, जिसे देख हंस हंस कर आपके पेट में दर्द हो जाएगा। ये कोई और नहीं बल्कि लाफ्टर क्वीन भारती सिंह हैं, जिन्होंने अपने हर्ष लिंबाचिया के साथ 'ऊं अंतवा ऊ ऊ अंतवा' गाने पर धमाकेदार और हॉट डांस किया है।
भारती वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए नए वीडियो शेयर करती देखी जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पति हर्ष के साथ काफी हॉट वीडियो शेयर किया है। इस दौरान वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई है पर्पल ड्रेस और व्हाइट जैकेट पहने नजर आ रही हैं। कम्फर्टेबल रहने के लिए भारती ने व्हाइन स्नीकर्स पहना हुआ है।
वहीं हर्ष ने भी सेम कलर के टी-शर्ट, जीन्स और जैकेट पहन रखा है। दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और भारती बेहद कातिलाना अंदाज में गाने के बोल गाते डांस करती हैं। लेकि थोड़ी देर डांस करने के बाद हर्ष अपने बीट भूल जाते हैं। इसके बाद भारती हर्ष के बाल नोचते हुए उन्हें पीटने लगती हैं। दोनों के बीच मस्तीभरे अंदाज में हाथापाई शुरू हो जाती है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ऊं अंतवा ऊ ऊ अंतवा @haarshlimbachiyaa30 कभी तो एक अच्छी रील बना साथ में'
बता दें, लाफ्टर क्वीन अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। उन्होंने प्रेग्नेंस की दौरान भी अपने काम को जारी रखा है। फिल्हाल वो कलर्स टीवी के शो हुनरबाज को होस्ट कर रही हैं, साथ ही वो सोनी टीवी के शो द कपिल शर्मा शो में भी नजर आ रही हैं।