Leander Paes ने क्लिक की Kim Sharma की बिकिनी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर छाया पोस्ट
Author -
Swati
January 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
'मोहब्बते' फेम एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। वहीं, अब एक्ट्रेस अपनी कुछ हसीन तस्वीरें साझा कर फैंस को अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की खास झलक दिखाती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो बिकिनी पिक्चर्स शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन से साफ कर दिया है कि उन्होंने अपना खास दिन बॉयफ्रेंड और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) संग मनाया है।
किम शर्मा के जरिए साझा की गईं दोनों फोटोज काफी स्टनिंग और आईकैची हैं। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस का बैक-प्रोफाइल देखने को मिल रहा है। जिसमें वो बिकिनी (Kim Sharma Bikini Pictures) पहन बीच किनारे तहलका मचाती नजर आ रही हैं। किम के ओवरऑल लुक की बात करें तो, उन्होंने व्हाइट और ग्रे कलर की प्रिंटेड बिकिनी के साथ अपने बालों को खुला रख मैचिंग हैट लगाया हुआ है। साथ ही गॉगल्स लगाई भी देखी जा सकती हैं।
किम शर्मा की इन तस्वीरों में उनका परफेक्ट फिगर बखूबी फ्लॉन्ट हो रहा है। जिसे देख फैंस लाइक का बटन दबाते हुए बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं। वहीं, पिक्चर्स के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'साल 2022 के लिए मूड। स्वर्ग में मेरे सबसे अच्छे व्यक्ति के साथ सबसे अच्छा दिन। ये साल अब तक का सबसे अच्छा हो सकता है। मुझे जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' साथ ही किम ने लिएंडर पेस को टैग करते हुए खुलासा किया है कि ये तस्वीरें उनके जरिए क्लिक की गई हैं।
किम शर्मा की इन तस्वीरों को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 12 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, लिएंडर पेस ने कमेंट करते हुए एक्ट्रेस को क्वीन बताया है। टेनिस खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर 3 खास तस्वीरें साझा की थीं, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया। बता दें कि, लिएंडर और किम ने सा 2021 के सितंबर महीने में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तबसे तमाम मौके पर ये कपल एक-दूजे के साथ टाइम स्पैंड करते और खास तस्वीरें साझा कर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है।