Kundali Bhagya: प्रीता और करण के Oo Antava डांस ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, बार बार देख रहे फैंस
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
डेली सोप 'कुंडली भाग्य' में प्रीता और करण का किरदार निभाने वाले कलाकार श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर टीवी के जाने माने चेहरे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन जितना पसंद किया जाता है, उतना ही प्यार इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को भी मिलता है। इसी बीच श्रद्धा आर्या ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है।
प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर करण यानी धीरज धूपर के साथ इस समय का सबसे वायरल सॉन्ग ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा पर डांस करते हुए वीडियो बनाया है, जो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इन दिनों जिधर नजर फिल्म पुष्पा की ही खुमारी देखने को मिल रही है। ऐसे में फैंस के चहीते प्रीता और करण ने इस फिल्म के आइटम सॉन्ग पर साथ थिरकते हुए वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में दोनों के बीच की दमदार केमिस्ट्री देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। श्रद्धा और धीरज के वीडियो को फैंस बार बार देख रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को पंजाबी गेटअप में देखा जा सकता है। इन दोनों का ये डांस 'कुंडली भाग्य' के सेट पर ही देखने को मिल रहा है। बता दें, वीडियो को अंत तक देखने में आपकी हंसी निकल पड़ेगी क्योंकि डांस करते हुए धीरज धूपर की हंसी निकल जाती है।