Himanshi और Asim एक साथ पहुंचे मनीष मल्होत्रा स्टोर, फैंस ने पूछा 'शादी कब है ?'
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बिग बॉस 13 के पॉपुलर जोड़ियों में से एक असीम रियाज और हिमांशी खुराना एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लवबर्ड्स को मंगलवार, 25 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर स्पॉट किया गया।
दोनों को एक साथ देख पैप्स ने उन्हें साथ में रुककर पोज देने के लिए कहा, मगर ये दोनों काफी जल्दी में और बिना रुके ही जाने लगते हैं। बल्कि हिमांशी हड़बड़ी में दिखीं और पैप्स के लिए पोज़ नहीं दिया। जबकि असीम ने इंतजार किया और काफी अनुरोध के बाद पैपराज़ी के लिए थोड़े से रुके जहां उन्हें क्लिक किया गया।
अब इन दोनों को एक साथ मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर देखने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि क्या ये शादी कर रहे हैं। वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या ये जोड़ा शादी करने जा रहे हैं। जब से उन्हें मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर देखा गया है तब से फैंस अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं।