Gehraiyaan Promotion Day2: कपड़ों को लेकर फिर असहज हुईं Ananya pandey, Deepika Padukone ने लूटी महफिल
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी आने वाली फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन्स में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में शकुन बत्रा और उनकी टीम काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं। प्रमोशन के दौरान एक बार फिर दोनों ही हसीनाओं दीपिका और अनन्या ने अपने स्टनिंग अवतार से सोशल मीडिया पर बज्ज क्रिएट कर रखा है।
एक तरफ दीपिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की कोट ड्रेस को थाई लेंथ बूट्स के साथ पेयर किया। दीपिका ने अपने इस लुक के साथ एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ उन्होंने अपने लुक में चार चांद लगा दिया। तो वहीं अनन्या पांडे ने प्रमोशन के दूसरे दिन के लिए रेड कलर के शॉर्ट आउटफिट को चुना। मगर वो अपने ड्रेस के साथ कम्फर्टेबल नहीं दिखीं।
एक बार अनन्या पांडे को अपने प्रमोशन आउटफिट के साथ स्ट्रगल करते देखा गया, जिसे लेकर वो एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, अनन्या पांडे ने सोमवार को गहराइयां प्रमोशन के दौरान ब्राउन लेदर ब्रालेट टॉप को बेज कलर के प्रिंटेज ट्राउजर के साथ पेयर किया था। मगर तभी आउटडोर फोटोसेशन के दौरान तेज हवा चलती और वो ठंड के मारे ठिठुरने लगती हैं, साथ ही अपने कपड़ो को लेकर थोड़ी एम्बैरेस भी हो जाती हैं।
अब एक बार फिर उन्होंने अपने रेड शॉर्ट आउटफिट के साथ अनकम्फर्टेबल होते देखा गया। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ताबतोड़ वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटिजेंस की ओर से भी ताड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, 'स्ट्रगल क्वीन के कपड़े भी स्ट्रगल करते हैं क्या ?', 'दीदी इतनी अनकम्फर्टेबल हो तो पहनती क्यों हो ये सब', एक अन्य ने लिखा, 'दिक्कत होती है फिर भी पहनती है ऐसी ड्रेस'।