FSSAI ने जारी की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में बिक रहा है मिलावटी तेल, देखें नतीजे
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
छत्तीसगढ़ के 49.7 प्रतिशत तेल खाने लायक नहीं हैं। FSSAI 2020 की रिपोर्ट बताती है कि यहां सबसे ज्यादा अशुद्ध तेल बलौदाबाजार में बिक रहे हैं, जहां 100 प्रतिशत सैंपल फेल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि रायपुर में भी 87.5 प्रतिशत तेल खाने योग्य नहीं है। सबसे ज्यादा विशुद्धि राइस ब्रान ऑयल और सरसों के तेल में देखने को मिल रही है। वहीं व्यापारी बताते हैं कि वे पैकेट बंद तेल की बिक्री करते हैं, जो फैक्ट्री से सीधे उनकी दुकान तक पहुंचता है।
तेल के पैकेट में दी गई जानकारी के आधार पर ही वे तेल की खरीददारी करते हैं। लेकिन इसकी जांच को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं मिलावट को लेकर सीएम बघेल ने साफ तौर पर कहा है कि जिन्होंने भी गलती की उन पर कार्रवाई होगी, मिलावट जैसी गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा, जहां भी शिकायत मिलेगी उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।