'सामी सामी' गाने पर झूमकर थिरकीं संध्या बिंदड़ी, Deepika Singh की एनर्जी देख फैंस हुए फिदा
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
संध्या बींदड़ी के नाम से मशहूर टेलीविजन की चहीती बहुरानियों में से एक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने लगी हैं। दीपिको को आए दिन नए नए वीडियोज और कॉन्टेंट क्रिएट करते देखा जाता रहा है। दीपिका हर वायरल और ट्रेंडिंग कॉन्टेंट को अपने अंदाज में रीक्रिएट करती देखी जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर 'पुष्पा' का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गानों तक सबकुछ ताबड़तोड़ वायरल होता जा रहा है। दीपिका ने भी इन्ही में से एक सामी सामी गाने पर डांस वीडियो कर अपना शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा किया है, जिसमें वो ब्लैक कलर के को-ऑर्ड आउटफिट और ऑरगेंजा श्रग में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वीडियो में हमेशा की तरह उन्होंने अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशन से आग लगा दिया है। रश्मिका मंदाना के हूक स्टेप को फॉलो करते हुए संध्या बींदड़ी ने बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- 'सामी सामी'
फैंस इस वीडियो को देखने के बाद दीपिका के लुक्स, स्टेप्स और एक्सप्रेशन सबकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्यूटेस्ट। दूसरे ने लिखा है, बहुत अच्छे दीपिका जी। इसी के साथ पोस्ट पर फैंटास्टिक, सुपर, गजब जैसे कॉमेंट्स की बौछार है। वहीं अन्य लोगों ने हार्ट और हार्ट आई इमोजीज ड्रॉप किए हैं। बता दें, एक्ट्रेस दीपिका सिंह को आज भी टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' में निभाए गए संध्या बींदड़ी के किरदार के लिए याद करते हैं।